झाबुआ डेस्क। कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षक कालूसिंह गरासिया सहायक शिक्षक प्राथंमिक विद्यालय हमीर फलिया विकासखंड थांदला एवं बालक आश्रम बालवासा विकासखण्ड थांदला के अधीक्षक रमणलाल पारगी को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक गरासिया द्वारा शाला का नियमित रूप से संचालन नहीं करने, खंड स्त्रोत समन्वयक के निरीक्षण के दोरान शाला बंद पाई जाने व प्रायः संस्था के विद्यार्थियों की गणवेश की राशि का भुगतान नहीं करने एवं शोचालय निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं करवाने, बच्चो की शिक्षा पर ध्यान नहीं देने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बाउमा विद्यालय पिटोल नियत किया गया है। अधीक्षक रमणलाल पारगी बालक आश्रम बालवासा विकासखंड थांदला द्वारा चोरी की घटना के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को अवगत नहीं करवाया गया एवं चोरी हुई सामग्री की बरामदगी के लिए प्रयास नहीं किया गया। बालक आश्रम बालवासा में घटित चोरी की घटना के दिनांक को अधीक्षक संस्था में उपस्थित नहीं थे एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए बालक आश्रम बालवासा में ताला बंद कर चले गये। कीर्तनलाल जाटव, चोकीदार को भी अवैधानिक रूप से अवकाश पर रखते हुए संस्था में विद्यार्थियों के उपयोग हेतु रखी गई सामग्री व शासकीय अभिलेखो की सुरक्षा हेतु उचित प्रयास नहीं किए गए एवं शासकीय कोष को हानि पहंुचाए जाने का प्रयास किया गया। अधीक्षक, बालक आश्रम बालवासा द्वारा अधीक्षक पद के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय मेघनगर नियत किया गया है।
Trending
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड
- केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें
- जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा
- भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी खट्टाली मंडल कार्यसमिति की घोषणा की
- महाराणा प्रताप जयंती का महोत्सव का आयोजन 11 मई को, असाड़ा राजपूत समाज करेगा आयोजन
- आलीराजपुर जिले के इन 7 चर्चित स्थानों पर गए हैं आप !! इनमें कुछ जगहों पर धार्मिक पर्यटन भी
- नेत्रहीन पुनर्वास केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में दृष्टि बाधित बच्चों के प्रवेश प्रारंभ
- पाइप लाइन लीकेज होने से व्यर्थ बह रहा पानी, प्रेशर भी कम हुआ