झाबुआ डेस्क। कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षक कालूसिंह गरासिया सहायक शिक्षक प्राथंमिक विद्यालय हमीर फलिया विकासखंड थांदला एवं बालक आश्रम बालवासा विकासखण्ड थांदला के अधीक्षक रमणलाल पारगी को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक गरासिया द्वारा शाला का नियमित रूप से संचालन नहीं करने, खंड स्त्रोत समन्वयक के निरीक्षण के दोरान शाला बंद पाई जाने व प्रायः संस्था के विद्यार्थियों की गणवेश की राशि का भुगतान नहीं करने एवं शोचालय निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं करवाने, बच्चो की शिक्षा पर ध्यान नहीं देने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बाउमा विद्यालय पिटोल नियत किया गया है। अधीक्षक रमणलाल पारगी बालक आश्रम बालवासा विकासखंड थांदला द्वारा चोरी की घटना के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को अवगत नहीं करवाया गया एवं चोरी हुई सामग्री की बरामदगी के लिए प्रयास नहीं किया गया। बालक आश्रम बालवासा में घटित चोरी की घटना के दिनांक को अधीक्षक संस्था में उपस्थित नहीं थे एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए बालक आश्रम बालवासा में ताला बंद कर चले गये। कीर्तनलाल जाटव, चोकीदार को भी अवैधानिक रूप से अवकाश पर रखते हुए संस्था में विद्यार्थियों के उपयोग हेतु रखी गई सामग्री व शासकीय अभिलेखो की सुरक्षा हेतु उचित प्रयास नहीं किए गए एवं शासकीय कोष को हानि पहंुचाए जाने का प्रयास किया गया। अधीक्षक, बालक आश्रम बालवासा द्वारा अधीक्षक पद के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय मेघनगर नियत किया गया है।
Trending
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
- विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण
- कपास के साथ लगाए गए गांजे के 158 पौधे पुलिस ने जब्त किए
- एसपी ने थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर, सोनू सिटोले आलीराजपुर थाना प्रभारी बनाई गई
- अब 8 वर्षीय मासूम चढ़ी पलायन की भेंट
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा