झाबुआ डेस्क। कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षक कालूसिंह गरासिया सहायक शिक्षक प्राथंमिक विद्यालय हमीर फलिया विकासखंड थांदला एवं बालक आश्रम बालवासा विकासखण्ड थांदला के अधीक्षक रमणलाल पारगी को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक गरासिया द्वारा शाला का नियमित रूप से संचालन नहीं करने, खंड स्त्रोत समन्वयक के निरीक्षण के दोरान शाला बंद पाई जाने व प्रायः संस्था के विद्यार्थियों की गणवेश की राशि का भुगतान नहीं करने एवं शोचालय निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं करवाने, बच्चो की शिक्षा पर ध्यान नहीं देने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बाउमा विद्यालय पिटोल नियत किया गया है। अधीक्षक रमणलाल पारगी बालक आश्रम बालवासा विकासखंड थांदला द्वारा चोरी की घटना के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को अवगत नहीं करवाया गया एवं चोरी हुई सामग्री की बरामदगी के लिए प्रयास नहीं किया गया। बालक आश्रम बालवासा में घटित चोरी की घटना के दिनांक को अधीक्षक संस्था में उपस्थित नहीं थे एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए बालक आश्रम बालवासा में ताला बंद कर चले गये। कीर्तनलाल जाटव, चोकीदार को भी अवैधानिक रूप से अवकाश पर रखते हुए संस्था में विद्यार्थियों के उपयोग हेतु रखी गई सामग्री व शासकीय अभिलेखो की सुरक्षा हेतु उचित प्रयास नहीं किए गए एवं शासकीय कोष को हानि पहंुचाए जाने का प्रयास किया गया। अधीक्षक, बालक आश्रम बालवासा द्वारा अधीक्षक पद के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय मेघनगर नियत किया गया है।
Trending
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर