उम्मीद है सोशल मीडिया को गालियाँ देने वालो को रोम मे फंसे हर्षित अग्रवाल कांड से सीखने को मिलेगा

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

अक्सर हमारे समाज मे ऐसे लोग हमे हमारे आसपास मिल जाते है जो इंटरनेट ओर सोशल मीडिया को पेट भर के गालियाँ देते है लेकिन हर चीज ओर बात के दो पहलू होते है सोशल मीडिया के साथ भी ऐसा ही कुछ है सोशल मीडिया के प्लेटफाम॔ फैसबुक / ट्वीटर / यूट्यूब / इंस्टाग्राम/ लिंक्डइन आदि ऐसे प्लेटफाम॔ है जहां पर करोडों लोग जुडे है ।अफसोसजनक यह है कि इनमे से ज्यादातर लोग परिवार – कुंटूब तक सीमित है यानी इन प्लेटफाम॔ का सही उपयोग यानी सामाजिक सरोकार के लिए उपयोग लगभग ना के बराबर करते है कुछ लोग भडासी बनकर रह गये तो कुछ अपनी गरियाते हुऐ सोशल मीडिया की कमियां गिनाकर अपनी खाज मिटाते है लेकिन हकीकत यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफाम॔ आपस मे आपको सोशल बनाने के लिए है ।खैर प्रस्तावना शायद बडी हो रही है अब मुद्दे पर आते है कल इटली के रोम मे एक मेट्रो रेल्वे स्टेशन पर भारत के एमपी के झाबुआ जिले के राणापुर के युवा ओर एमआईटी एकेदमी पूणे के मेधावी छात्र हर्षित अग्रवाल पर आधा दर्जन लुटेरे ने एसिड अटैक किया । किस्मत से हर्षित अग्रवाल इस एसिड अटैक से तो बच गये लेकिन लुटेरे उनका वह बैग जिसमे उनका लैपटाप / पासपोर्ट / करेंसी थी उसे लेकर भाग निकले। हैरान ओर परेशान हर्षित ने पहले रोम मे पुलिस शिकायत फाइल की ओर फिर सोशल मीडिया के प्लेटफाम॔ ट्वीटर ओर फैसबुक पर शिकायत की कापी के साथ पोस्ट डाली जिसे विदेश मंत्रालय / विदेश मंत्री ओर पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को टैग किया .. देखते ही देखते हजारो लोगो ने ट्वीटर ओर फैसबुक पर रिट्वीट शुरु कर दिए ओर कमैंट बाक्स मे मदद करना ओर मदद के प्रकार की पहल करना शुरु कर दी। ऐसा करने वालो NRI से लेकर भारतीय ओर बडी संख्या मे विदेशी भी शामिल थे। इस ट्वीटर युजस॔ कुमूद बंधु मिश्रा ने अमित शाह ; भारतीय दूतावास ( रोम ) ओर विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा ” सर कृपया मदद करें। इसी तरह संदीप सिंह ने लिखा कि कृपया मदद करे। एक विदेशी मेरलोस ने हर्षित अग्रवाल को टैग कर लिखा कि मै रोम मे रहता हूं ओर संभवतः है किंग वर्कशाप मे हम मिले है । साथ ही मेरलोस ने रोम मे भारतीय दुतालास से संपक॔ का सुझाव दिया। इसी तरह मेजर देवेंद्र ने हर्षित अग्रवाल को टैग कर पूछा कि आपका संपक॔ नंबर हो तो कृपया बताऐ । मै रोम मे अपने परिजनों को आर्थिक सहायता का बोल देता हूं। इसी तरह एक विदेशी जैरी बैल ने pmo भारत ओर प्रकाश जावडेकर के साथ हर्षित अग्रवाल को टैग कर भारतीय दुतावास से संपक॔ करने को कहा ओर नंबर भी दिया । साथ ही रोम पुलिस की मदद कैसै लेना है यह भी टैग किया गया। इसी तरह राबट॔ लिखते है कि मै रोम मे रहता हूं ओर अगर आपको पसंद हो कि मै आपकी मदद करु तो बताऐ मैनै आपको इसलिऐ ट्वीटर पर फालो किया है मै आपको उन दस्तावेज तैयार करने मे मदद कर सकता हूं ताकी आप सुरक्षित अपने देश जा सको । यह सारे कमेंट ट्वीटर पर थे उनमें से कुछ हमने लिखे है .. हर्षित के साथ कल भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजे यह घटना हुई थी ओर रात 9.30 पर झाबुआ Live न्यूज वेबसाईट ने इसे जारी किया ओर जारी होते है सारे देश – प्रदेश की मीडिया अटेंशन मे आ गयी। यह भी सोशल मीडिया की सकारात्मकता की बानगी है । खैर सोशल मीडिया के बाद इलैक्ट्रोनिक मीडिया की सक्रियता के बाद अब सरकार एक्शन मे है ओर उम्मीद है कि हर्षित अग्रवाल शीघ्र सुरक्षित हमारे बीच होगा ..।

तो चाहे मन से बोलिए
या बेमन से बोलिए
सैल्यूट सोशल मीडिया

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।