मौसम की पहली बारिश से ही हथनी नदी उफान पर, किसानों के चेहरे खिले

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

विगत एक पखवाड़े से क्षेत्र में गर्मी से राहत पाने के लिए तथा कृषि कार्य हेतु वर्षा का इंतजार सभी कर रहे थे विगत दिनों हल्की बूंदाबांदी के बाद 24 जून की रात जमकर हुई बारिश ने नदी नालों में पानी की आवक बढ़ा दी। क्षेत्र में विगत समय से तेज धूप तथा गर्मी के कारण लोग बेहाल थे तथा शीघ्र वर्षा के लिए प्रार्थना दुआ कर रहे थे। दो-तीन दिनों पूर्व हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मगर गर्मी का सितम कम नहीं हुआ 24 जून की रात लगभग 11 बजे से बादलों की तेज गडग़ड़ाहट तथा आसमानी बिजली की कडक़दार चमक के बीच वर्षा का क्रम जारी हुआ जो कि 25 जून की सुबह तक चला। आम्बुआ के अतिरिक्त आजाद नगर क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने के कारण सूखी पड़ी हथनी नदी में पानी की आवक बढ़ गई। आम्बुआ-बोरझाड़ के मध्य बने बने स्टॉपडेम के गेट वर्षा पूर्व नहीं खोलने के कारण नदी का बहाव स्टॉप डेम के ऊपर से हो रहा था जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। नदी में पानी बढऩे की के कारण फाटा स्थित चंद्रशेखर आजाद जलाशय में पानी की मात्रा बढ़ेगी जिस कारण अलीराजपुर की पेयजल समस्या हल होगी। वही अच्छी वर्षा के कारण कृषको तथा खाद्य बीज बेचने वाले कृषकों के चेहरे खिल उठे कृषक कृषि कार्य में जुट रहे हैं तथा आज 25 जून मंगलवार साप्ताहिक हाट में खाद बीज तथा तिरपाल की दिनभर बिक्री होती रही।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.