अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अंचलवासियों ने किया योगासन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
एक समय था जब अंचल के लोग योग की परिभाषा से अज्ञान है परंतु धीमे-धीमे अंचलवासियों के प्रति योग को लेकर सकारात्मक विचार पनपने लगे और वर्तमान में गांव-फलिये तक लोग योग और व्यायाम में रुचि ही नही दिखा रहे वरन प्रतिदिन कर भी रहे है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 190 देशों में 30 हजार जगह 20 हजार करोड़ लोगों द्वारा योग किया गया। इसी क्रम मे स्थानीय दशहरा मैदान में पर सामुहीक योगाभ्यास किया गया जहां सामूहिक रूप से प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त देश ही नही दुनिया में योग का अलख जगा रहे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की शाखा थांदला ने भी योगासन किया। इस अवसर पर भारत में योगाचार्य के रूप में तीसरा स्थान जिले को दिलाने वाले आचार्य विश्वामित्र ने योग से होने वाले लाभ को समझाकर उपस्थितजनों प्रतिदिन की जाने वाले योगा क्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशासन की ओर से योग क्रियाए महेन्द्र उपाध्याय ने संपन्न कराई। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक जगत शर्मा ने किया। यथास्थान पर राष्ट्रीय योगाचार्य विश्वामित्र ने भी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार शाखा थांदला के बैनर तले योग क्रियाएं कराई। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से कार्यक्रम जिला प्रभारी नीरज भट्ट, युवा भारत स्वाभिमान झाबुआ-अलीराजपुर प्रभारी राजू धानक, जिला योग प्रभारी जगमोहन राठौर, जिला कोषाध्यक्ष गणपति बैरागी, सुधीर शर्मा, अरूण शुक्ला, योगशाला संचालक इंदर रूनवाल आदि शामिल हुए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.