झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना एवं श्रद्धाजलि कार्यक्रम में नागरिकों, समाजसेवी तथा धर्मगुरूओं ने पेटलावद हादसे में मारे गये मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धाजलि अर्पित की तथा मृतक के परिजनों के प्रति ईश्वर से सांत्वना की कामना की। कैथोलिक डायसिस के प्रवक्ता फादर राॅकी शाह के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक धार्मिक गुरूओं ने अपने रूंधे कंठ से श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगर के अंतराश्ट्रीय गायत्री मिशन के जिला संयोजक विनोद कुमार, जायसवाल, मुस्लिम समाज से सदर मुर्तुजा खान, बोहरा समाज से नुरूददीन भाई पिटोलवाला, प्रजापति ब्रहमकुमारी विश्वविद्यालय की जयंति दीदी, घनश्याम वैरागी एवं नवनियुक्त बिशप फादर बसील भूरिया ने प्रार्थना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी धर्मगुरूओं की वाणी में इस हादसे को लेकर बोझ था। उन्होंने कहा कि जिदंगी में पहली बार इतना बडा एवं इतना विभत्स हादसा देखा जो किसी से भी देखा नही गया। हर कोई उन्हंे देख अपने आपको रोक नही पायें। हर कोई व्यक्ति हादसे में मृतक एवं घायल दोनों के लिये हरसंभव सहायता के लिये तत्पर था। नवनियुक्त बिशप फादर बसील भूरिया ने कहा कि यह मानव सेवा एवं भाईचारा का विश्वास हमारे बीच में अटूट कायम रहे। पे्रषितालय के छात्रों ने भक्तिमय गीत प्रार्थना द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चासंलर फादर पीटर खराडी, सेक्रेटरी फादर थाॅमस पीए, न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल के प्राचार्य फादर स्टीफन वीटी, विताल भाबर, अपना रोटरी क्लब के अध्यक्ष भरत मिस्त्री एवं मेघनगर के जिमी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालान डायसिस के पीआरओ फादर राॅकी शाह ने किया। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
- पारा-झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर हुए गड्ढों में चढ़ाया डामर
- धनतेरस पर दिनदहाड़े सरपंच के घर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
- दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल
- दीपावली मनाने आए युवक का शव तालाब में मिला, धारदार हथियार से वार कर हत्या की आशंका
- दीपावली सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक हुई
Next Post