रक्षित मोदी, छकतला
संकुल केन्द्र छकतला में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार ‘स्कूल चलेें हम’ के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सकुंल केन्द्र अ_ा एवं कुंडवाट के शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रत्येक संकुल के शालात्यागी एवं अप्रवेशी बच्चें से संपर्क कर शाला में प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षकों की पूरी टीम गांव-गांव संपर्क करेगी और अप्रवेश्ी और शालात्यागी बच्चों को उनके निकटतम शाला में प्रवेश दिलाने का कार्य करेंगी। साथ ही पलायन करने वाले परिवार के बच्चों के लिए सूची तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराते हुए कार्य करेंगे। बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने शिक्षकों से अव्हान किया की शिक्षक नियमित शाला में उपस्थित रहकर कार्य करे। हर गांव में कोई भी बच्चा स्कूल में प्रवेश से वंचित न रह सके एवं 24 जून से पहले 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाए। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रही। 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने में इनका सहयोग लेने को कहा। सभी सीएसी ने अपने संकल केन्द्र में अप्रेशी बच्चों की जानकारी दी गई। बैठक के बाद ग्राम छकतला के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्कूल चलें हम के गीतों एवं नारो के साथ नागरिकों से आव्हान करते हुए विशाल रैली निकाल कर 24 जून से प्रारम्भ हो रही स्कूलों में सभी बच्चों को प्रवेश दिलाने का अव्हान किया गया। साथ रैली में स्कूलों में मिलने वाली सभी प्रकार नि:शुल्क गणवेश, नि:शुल्क सायकिल, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति के साथ गुणवतापूर्ण शिक्षण की जानकारी शिक्षकों के द्वारा दी जा रही थी। इस रैली में कुण्डवाट, छकतला एवं अ_ा संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बीआरसी भंगुसिंह तोमर,बीएसी कलसिंह डावर, रासिंह अवास्या , सागरसिंह निंगवाल, संकुल प्राचार्य सत्येन्द्र चावड़ा , सीएसी नरेन्द्र कलेश , लवीन्द्र ,चौहान , भेरूसिंह मायड़ा , रणछोड़ अवास्या , देवीसिंह चौहान, माहनसिंह कनेश , केशरसिंह चौहान , सुरजीतसिंह जाट , नारायणसिंह अलावा , अशोक वाणी , कालुसिंह चौहान , कलसिंह ठकराव, भुवानसिंह डोडवा गोविन्द चांगड़ जबरसिंह बारिया ,नारायणसंह डुडवे , भुवानसिंह जामोर , राधुसिंह बघेल , आलमिंसह बघेल , श्रीमति सुशिला चौहान , प्रिति ठकराला , श्रीमति बिन्दु वाखला , दिलिप खुटिया सहीत बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन छितुसिंह बामिनया प्रभारी प्राचार्य कन्या हाईस्कुल छकतला ने किया ।
)