ग्राम में नल-जल व्यवस्था ठप, ग्रामीणों ग्राम पंचायत की उदासीनता पड़ रही भारी, नहीं समस्याओं की ओर ध्यान

0

हरीश पंचाल, परवलिया
गांव में 8 से 10 दिन हो गए नल नहीं आ रहे है जिससे ग्रामवासी परेशान व दूर-दराज के हैंडपम्प से पानी भरकर लाना पड रहा है। ग्राम में नल जल योजना मे हमेशा कोइ न कोइ परेशानी आती ही रहती है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतान पड़ता है। इसक वजह है ग्राम पंचायत की लापरवाही वह उचित तरीके से नल जल योजना को संचालित नहीं कर पा रही है लेकिन जब खर्च की बात आती है ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लाखों रुपए तो लाखो रु इस योजना मे खर्च किए जा चुके हे फिऱ भी वही समस्या हर बार मोटर जल जाना कही पाइप लाइन लिकेज कही वाल खराब होना कई बार नई मोटर डाली गई केबल डाली गई फिर भी यही समस्या इससे तो यही लगता है, पंचायत घटिया स्तर का सामान क्रय कर रही है। अगर यह समस्या जल्द हल नहीं हुई तो ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ेगा। आश्चर्य की बात तो यह है कि ग्राम पंचायत के सचिव रामचन्द्र मालीवाड को ही इसकी जानकारी नही है कि गांव के नलों मेें पानी क्यों नहीं आ रहा है। इससे लगता है कि पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी भी रहवासियों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जब सचिव से इस बारे मे बात करने के लिए मोबाइल पर चर्चा की गई तो उनका कहना है कि वह भी सालपुरा फलिये में हूं, नल-जल की समस्या पिछले दस दिनों से गांव में लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह है। वहीं इसके विपरीत ग्राम की स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी है जिससे अंधेरे में चोरी के साथ जहरीले जंतुओं का भय हमेशा बना रहता है। इस बारे मे ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि स्ट्रीट लाइट सुधारने हमें बिजली विभाग से परमिट नहीं मिल रहा है, जैसे ही परमिट मिलेगा सुधरवा देंगे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.