नवनिर्मित अटल काम्प्लेक्स की दुकानों विवाद गहराता जा रहा है। इसी के मद्देनजर आज तहसीलदार व नायब तहसीलदार नानपुर पहुंचे और कॉम्प्लेक्स की दुकानों को दो घंटे के भीतर खाली करने का व्यापारियों को अल्टीमेटम दे दिया है। इसी व्यापारी खासे आक्रोशित बताए जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने दुकानें ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से लाखों रुपया देकर खरीदी है और इसके बाद उन्होने दुकानों में फर्नीचर बनाया तथा सामान भी भरा हुआ है और दो घंटे में दुकानों को खाली करना संभव नहीं है। आपको बताते चले कि नवनिर्मित अटल काम्प्लेक्स का मामला पिछले कही महीनो से चर्चित है क्योंकि ये दुकाने विवाद का कारण बन चुका है। किसी भी अप्रिय स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है तथा एसडीओपी आरसी भाकर व एसडीएम भी नानपुर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखेंगे।