सर्वधर्म गुरुओं ने जीवन ज्योति अस्पताल 24/7 हाईटेक स्वास्थ्य का किया शुभारंभ

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मानव जीवन में जिस प्रकार हम प्रकृति से खिलवाड़ कर रहे हैं प्रकृति के रूट जाने एवं हमारा हमारे शरीर के प्रति ध्यान न देने की वजह से नई-नई भयंकर बीमारियों ने हमारे मानव शरीर को बीमारियों से घेर रखा है। आदिवासी झाबुआ अंचल में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति आज भी सुदृढ नहीं है। इस तरह की भयंकर बीमारियां फैलने से हमेशा स्वास्थ्य पर खतरा बना रहता है एवं कुछ लोगों को उचित इलाज ना मिलने की वजह से मृत्यु भी हो जाती है लेकिन मानव सेवा में अग्रणी मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल झाबुआ जिले के साथ अन्य जिलों के मरीजों को एक नई शुरुआत के साथ मंगलवार को प्रथम मंजिल 24/7 की हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं से लेस कम खर्चीली इलाज हेतु जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर ने नई सौगात इस अंचल को दी गई जिसमें विशेष सुविधाएं गहन चिकित्सा इकाई सुविधा आईसीयू, सीआर्म इमेज मशीन इंट्रेसीफायर (मशीन द्वरा हड्डी ऑपरेशन) फेको इयलसिफायर (मशीन से आंखों का लेस प्रत्यारोपण), अत्याधुनिक पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक, सोनोग्राफी कलर कलर डॉप्लर द्वारा सीटी स्कैन सुविधाए डिजिटल एक्सरे, नर्सरी तथा इनक्यूबेटर की सुविधाए नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई एनआईसीयूएपी आईसीयू, वातानुकूलित ऑपरेशन थिएटर, तीस से अधिक संख्या प्रथम मंजिल वातानुकूल, प्राइवेट रूम बनाई गए है। इंदौर संभाग को मिलने जा रही सबसे बड़ी सीटी स्कैन सेंटर अत्याधुनिक मशीन भी आपकी सेवा में जीवन ज्योति हॉस्पिटल में तैयार है।

सर्वधर्म गुरुओं के साथ नवीन जीवन ज्योति प्रथम मंजिल हॉस्पिटल का समारोह का हुआ उद्घाटन
आयोजन की शुरुआत विशेष अतिथियों के साथ जिसमे पीपलखुटा के महंत दयाराम दास महाराज, जैन समाज के वरिष्ठ तेजमल कावडिय़ा, बिशप इंदौर टीजे चाको, बिशप देवप्रकाश गणावा उदयपुर, बिशप बशील भूरिया झाबुआ, समाजसेवी विनोद बाफना,भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, रामदल अखाड़े के प्रमुख पुरुषोत्तम प्रजापत, वरिष्ठ अभिभाषक जगदीश नीमा, पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, रोटरी क्लब के सहायक मंडल अध्यक्ष अजय रामावत,मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाबर,पंचकुई फादर पीटर खराड़ी के आतिथ्य सत्कार में उक्त नवीन हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के बाद आयोजन को समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सुनीता खराड़ी प्रार्थना दल द्वारा हर्ष से खिल उठा है चमन गीत की प्रस्तुति दी गई। उक्त सभी अतिथियों का शोल श्रीफल माल से हॉस्पिटल के स्टाफ ने स्वागत किया व कई मन मोह लेने वाले सांस्कृतिक व आदिवासी नृत्य भी उक्त समारोह में प्रस्तुत किए गए। स्वागत भाषण फादर सिल्वेस्टर द्वारा किया गया उद्बोधन की श्रंखला में सर्वप्रथम बिशप इंदौर डीजे चाको ने जीवन ज्योति के लिए इसे महत्वपूर्ण दिन बताया पूर्व और अभी मैं जीवन ज्योति का चेहरा बदल दिया गया है उन्होंने यह भी कहा जीवन ज्योति में जो उपचार लेने पहुंच गया समझो उसका आधा इलाज यहां के सुंदर वातावरण देखने से ही इलाज हो जाएगा। उदयपुर से पधार बीसप देव प्रकाश गणावा ने एक गीत के माध्यम से प्राणी अपने प्रभु से पूछे की मैं तुम्हें अपनी बात कैसे कह पाऊं। मानव सेवा से प्रभु से जुडऩे की बात कही। पीपल खुटा के महंत 1008 दयाराम दास महाराज ने पुष्टिवर्धनम, आरोग्य वर्धनम पर अपनी बात कहते हुए शरीर की व्यवस्था जो बिगड़ती है उसके लिए हमें शरीर पर ध्यान देना चाहिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल की सेवाएं अतुल्य है पर मार्गदर्शन दिया।झाबुआ के बिशप बशील भूरिया ने 1981 से स्थापित हॉस्पिटल एवं दिवंगत फादर को याद कर फादर विल्सन का जिक्र किया बिशप बशील भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम कम खर्चे में अधिक से अधिक लाभ यहां की जनता को देंगे मानव सेवा हमारा प्रथम ध्यय है यदि कोई हमारे हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ लेने आता है तो वह हमारे परिवार का एक सदस्य है उसे हम तन मन से सहयोग करेंगे।कार्यक्रम में डॉ मोरकुश ने जीवन ज्योति में किस तरह की सुविधाएं रहेगी उनके बारे में विवरण दिया। कार्यक्रम का संचालन सुखराम डामोर ने किया आभार जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक ने फादर पीए थॉमस ने मेरी आत्मा ईश्वर का गुणगान करती इस वक्तव्य के साथ आभार माना। उक्त आयोजन में झाबुआ के फादर रॉकी शाह,प्रगति संस्था के फादर पीटर खराड़ी, हॉस्पिटल स्टाफ नर्सेज डॉक्टर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.