शनि जयंती पर तपती धूप में निकाली विशाल शोभायात्रा

0

राज सरतालिया@पारा

पारा मे मना भव्य शनि जन्मोत्सव
पारा नगर मे शनि जयंती का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मना जिसमें सुबह सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भगवान श्री शनिदेव का अभिषेक किया गया उसके पश्चात सुबह 9 बजे भगवान के तेल चित्र की विशाल शोभायात्रा शनि मंदिर प्रांगण से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शनि मंदिर पर पहुंची। रास्ते में भगवान श्री शनिदेव का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया भगवान की शोभायात्रा में दिखा। सर्व धर्म समभाव अनूठा उदाहरण देखने को मिला जिसमें सभी धर्म के लोगो ने सहभागिता की भगवान की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। शनि देव के मधुर भजनों की धुन पर सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए यात्रा जैसे ही शनि मंदिर प्रांगण पहुंची भगवान श्री शनिदेव के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज गया। उसके पश्चात भगवान श्री शनिदेव का नगर के प्रजापत समाज के गेंदालाल प्रजापत की ओर से पांच डिब्बे तेल भगवान को चड़ाया गया उसके बाद उपस्थित सभी भक्तों ने सामूहिक महा अभिषेक कर महाआरती की गई जिसकी बोली का लाभ राजमल नानालाल राठौर परिवार द्वारा ली गई। पश्चात विश्व शांति के निमित्त लगातार 11 वर्षों से जो महायज्ञ का आयोजन पंडित संजय शर्मा के सानिध्य में हो रहा है उसकी बोली का लाभ संजय कुमार मगनलाल राठोर परिवार द्वारा लिया गया तपती दोपहरी में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही जो शाम तक अनवरत जारी थी। ढलती शाम से देर रात तक महाप्रसादी का आयोजन रखा गया था जिसमें नगर के और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया और वहां प्रसादी ग्रहण की उसके बाद रामायण मंडल के सानिध्य में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.