मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट
ग्राम मदरानी में समस्त ग्रामवासी की ओर से राधाकृष्ण मंदिर पर श्री राधा कृष्ण, रामदरबार, अंबेमाता जी एवं शिवपरिवार की दशवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। रोजाना श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने आने वाले भक्तों के लिए बैठक व्यवस्था के साथ विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। श्रोताओं के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भागवत प्रवक्ता संत श्री रघुवीरदास जी महाराज ,छीच (राज.) के मुखारविंद से रसपान कराया जाएगा। 6 जून को सुबह 10 से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महात्म्य मंगलाचरण के साथ कथा का शुभारंभ होगा। 7 जून को श्री शुकदेव चरित्र, कुन्ती स्तुति,भीष्म स्तुति, पदिक्षित चरित्र। 8 जून को श्री वराह अवतार, श्री कलीपोपारबान, श्री शिव पार्वती चरित्र,ऋषभदेव अवतार। 9 जून को श्री प्रहलाद चरित्र,समुद्र मंथन लीला, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म। 10 जून को श्री कृष्ण बाल लीला,माखन चोरी लीला,गोवर्धन लीला। 11 जून को महारास लीला, गोयी गीत,द्वारिका लीला। 12 जून को नव योगेश्वर संवार,द्वारका स्कंध ओर महायज्ञ आचार्य पंडित प्रवीण कुमार भट द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्णाहुति ओर महाआरती के पश्चात भंडारा आयोजन किया जाएगा।
कथा आयोजक समस्त ग्रामवासी मदरानी ने
धार्मिक को सफल बनाने की अपील की है।
)