नशे के आगोश में युवा, मदहोशी की हालत में पड़े भर गरमी में पड़े रहते है सार्वजनिक स्थलों पर, जिम्मेदार उदासीन

0

जितेंद्र राज वाणी, नानपुर
नानपुर व क्षेत्र के आसपास अवैध शराब का कारोबार फलता फूलता जा रहा है इसी का परिणाम है कि कस्बे में नशे की हालत में युवा, बुजुर्ग कहीं भी मदहोश होकर झूमते दिखाई देते हैं बल्कि मदहोशी की हालत में वही गश गाकर गिर जाते हैं और तब तक नहीं उठाते जब तक की उनका नशा नहीं उतर जाता है। गरमी में भी क्षेत्र के ग्रामीण युवा जमकर नशा कर रहे हैं और भीषण गरमी में रोड पर गश खाकर पड़े नजर आते हैं, लेकिन इन सबको रोकने के लिए जिम्मेदारों को अवैध शराब के पाइंट नजर नहीं आते। सूत्र बताते हैं कि नानपुर में प्रशासन की मिलीभगत से हर जगह खुलेआम अवैध शराब परोसी जा रही है वह बताया जाता है कि प्रशासन खुद अधिक इनकम के कारण युवाओं को अवैध शराब बेचने में पीने के लिए दुकानें खुलवा रहा है जिससे जिम्मेदार अमले की इनकम दोगुनी हो रही है, दुकानों का खुलेआम संचालन होता है चौराहा पर यह दर्शाता है कि किस तरह से युवा बुजुर्ग और कम उम्र के बालक भी नशे के आदी बन चुके हैं और दोपहिया चारपहिया नशे की हालत में रफ्तार से चलाने के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तो वहीं नशे के कारण आपसी मारपीट, झगड़ा, लड़ाई में भी इजाफा हो रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद इन नशीले वस्तुओं का परिवहन से लेकर सेवन धड़ल्ले में किया जा रहा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.