लोकप्रिय रात्रिकालीन टीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज; शुरुआती मैच में 11 वर्षीय बैट्समैन लक्ष्य ठोंका शतक

0

रितेश गुप्ता@थांदला 

 नगर में दुशिया रोशनी से खेले जाने वाले रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट टीपीएल का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की मौजूदगी व अतिथियों द्वारा थांदला प्रीमियर लीग के 7 दिवसीय प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समाजसवेवी पंडित बृजेन्द्र शर्मा और सुरेशचन्द्र जैन के मार्गदर्शन थांदला प्रीमियर लीग का शुभारंभ डॉक्टर कमलेश परस्ते, डॉ. मनीष दुबे, डॉ. अंकुर नागर, फौजमाल नायक नगर के प्रथम नागरिक बंटी डामर,भाजपा मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा समाजसेवी ओर नेचरल गोल्ड परिवार के मोहनलाल लोढा, रजनीकांत लोढा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस प्रीमियर लीग के गोलू समर्थ उपाध्याय ने बताते हुए बताया कि प्रतिदिन इस प्रीमियर लीग में लगभग 20 मैच कराए जाएंगे। प्रत्येक मैच लगभग चार ओवर का होगा। स्पेशल अम्पायर के रूप में मेघनगर की क्रिकेट टीम भी बुलाई गई है जो कि प्रत्येक मैच की अम्पायरिंग करेगी। उद्घाटन समारोह का संचालन गौरव लोढा द्वारा किया गया एवं आभार मोंटू उपाध्याय द्वारा माना गया। इस अवसर पर आयोजन समिति आशीष गोलू उपाध्याय, रितेश गुप्ता, विजय मिस्त्री, स्वप्निल जैन, आशीष गोड, नीरज जानी, चंद्रकांत कोरी, नीलेश उपाध्याय, प्रांजल भंसाली, विक्रम सिंगोड़, अतुल चौहान, संदेश पांचाल, सौरभ वर्मा, जयंत आचाय, पुनित शुक्ला, देवेंद्र चौहान, गोलू प्रांजु डामोर, इमरान भाई, विपुल आचार्य, विजय जोशी, हरीश डामोर, मोनू पंचाल, रवि बचवानी, श्याम मोरिया रहे। थांदला के प्रख्यात प्लेयर प्रदीप कटारा, विजय जोशी आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार इस ग्राउंड में एक वीआईपी बॉक्स भी बनाया गया है जहां पर नगर के वरिष्ठ शिक्षकों का भी सम्मान इस क्लब के द्वारा किया गया नगर के वरिष्ठ शिक्षक किशोर, आचार्य दिनेश उपाध्याय, हेमा डामेशा एवं उपाध्याय मैडम आदि का स्वागत नगर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी गुड्डु जोशी द्वारा किया गया ।शुरुआती मेच मे 11 वर्शीय प्लेयर लक्ष्य तलेरा ने 4 ओवर में ही 100 रन बनाकर अपनी टीम का 142 रन का स्कोर बनाया जिसे नगर के खेलप्रेमियों ने सराहा। इस मैच में 100 रन बनाने पर सभी दर्शकों ने खड़े होकर सम्मान किया।
ये है मुख्य आकर्षण
अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की तर्ज पर हो रहे इस आयोजन में वीआईपी बॉक्स, एलइडी स्क्रीन, कॉमेंट्री बॉक्स, प्रजेंटेशन बॉक्स, पेयजल के व्यवस्था के साथ जगमगाती दुधिया रोशनी से दशहरा मैदान आकर्षण का केंद्र बन रहा है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.