झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
यह चुनाव कांतिलाल भूरिया का नहीं है यह चुनाव आप और हम सभी कांग्रेसजनो का है। यह चुनाव आम आदमी के आत्मसम्मान का चुनाव है। झाबुआ जिले के आदिवासियो की पहचान का चुनाव है मोदीजी कभी आदिवासियोे का नाम नहीं लेते है। इस चुनाव मे हमे कांगेस पार्टी को इस लोकसभा क्षेत्र मे वापस लाना है। उक्त उदगार पेटलावद कांग्रेस आमसभा में सम्मिलित होने जा रहे अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मोहनप्रकाश ने व्यक्त किए। पेटलावद कांग्रेस की आमसभा में सम्मिलित होने जा रहे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी मोहनप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व संसद कांतिलाल भूरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर निखरा कार्यकर्ताओ से भेंट करने थान्दला विश्राम गृह पर रुके। प्रकाश ने कार्यकार्ताओ को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ को आगामी उपचुनाव के लिए बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करे एवं सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस उपचुनाव मे कांग्रेस को विजयी बनाए। युवा नेता जसवंतसिंह भाबर ने बताया कि नगर के वार्ड क्र 9 राजापुरा के करीब 12 युवको ने इस अवसर पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेशाध्यक्ष यादव ने सभी का गमछा डालकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा, उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, डाॅ विक्रांत भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, जनपद सदस्य चेनसिंह डामोर, पार्षद अक्षय भट्ट, किशोर खडिया, मनीष बघेल, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, फौजदारसिंह डामर,, सरपंच दिलीप भूरिया, रसूल भाबर, देवाडामर, पारस भाबर, शहर अध्यक्ष राजेश डामर , सुधीर भाबर, आनंद चोहान, हनीफ छीपा, राजू शर्मा , जितेन्द्र धामन, शकील रजा खान, कादरशेख, जयसिंह वसुनिया विकास रावत मिठुसिंह गणावा आदि कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे। आभार पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर ने माना ।
Trending
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता
- रामा विकासखंड के करीब एक हजार बच्चे साइकिल से है वंचित
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम थापली में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- लूट की वारदात करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
Next Post