भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
बेतूल-अहमदाबाद हाईवे पर पांचनाका में आज फिर एक से लंबे पाइपों भरा हुआ ट्राला पलटी खा गया। इस हादसे में सभी पाइप रोड के नीचे खेत में जा गिरे। इस स्थान पर हमेशा दुर्घटनाएं घटित होती आई है।सी जगह पर छोटे बड़े वाहन असंतुलित होकर पलटी खा जाते हैं। क्योंकि यहां पर बावड़ी फाटा और पांचकानाका का में टू लेन रोड है जिससे घाट चढऩे वाली गाडिय़ां लोडिंग होती है और गुजरात से जाने वाली गाडिय़ां भी लोड होती है दोनों तरफ से लोडिंग गाडिय़ां टू-लेन लेन रोड से से फोरलेन पर चढ़ती है वहां पर गाडिय़ा असंतुलित हो जाती है। इसी वजह से आज फिर दोपहर 12 बजे एक लंबा ट्राला क्रमांक जीजे 07 सीए 4875 पलटी खा गया। गनीमत यह रही कि आज कोई जनहानि नहीं हुई परंतु अभी भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं दिया गया तो रोजाना ऐसे हादसे होते रहेंगे, और चालक व राहगीर हमेशा की तरह परेशान होते रहेंगे।
)