रहवासियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, खलिहान में रखी 25 हजार की फसल जलकर राख

0

विजय मालवी, बडीखट्टाली..
ग्राम बड़ी खट्टाली से बाईपास पर निवासरत मुकाम सिंह हरवाल के खलिहान में शुक्रवार दोपहर लगभग 11:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जबकि नजदीक ही रहवासी बस्ती भी है। जैसे ही गेहूं की खड़ी फसल से आग की लपटें निकलने लगी तो वहां निवासरत मोहन लाल मालवीय के अलावा अन्य लोगों ने अपने अपने कुए से मोटर चालू कर पहले रहवासी बस्ती को सुरक्षित किया। फिर अन्य लोगों की मदद से गेहूं की फसल को बिखेर कर आग से बचाया, तथा अन्य ग्रामीणों की मदद से आग को फैलने से रोका। इसी बीच मौके पर नगर परिषद जोबट का फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया, तथा आग पर काबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार आशा परमार व हल्का पटवारी अशोक शर्मा भी मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की। पटवारी अशोक शर्मा ने बताया कि घटना रहवासी बस्ती के पास होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। तथा लगभग 10 क्विंटल गेहूंकी फसल व चारा अनुमानित कीमत लगभग 25000 के नुकसान का आकलन किया गया। तहसीलदार आशा परमार ने बताया कि पंचनामा बनाकर सहायता राशि के लिए के लिए प्रकरण वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.