मतदान जागरुकता के लिए ढोल-मांदल के साथ निकाली नगर में रैली

0

विशाल वाणी, आजाद नगर
जनपद पंचायत चन्द्र शेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत बरझर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज साप्ताहिक हाट बाजार के दिन ढोल-मांदल के साथ रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में ढोल-मांदल की थाप पर नाचते हुए तथा बेच लगाकर अधिकारी कर्मचारी ने 19 मई को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही रैली में जागरूकता के नारे लगाए। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम, खण्ड स्रोत समन्यवक शैलेन्द्र डावर, पंचायत समन्वय अधिकरी मनोहर वाणी, पर्यवेक्षक पिंजरी सस्तिया, अब्बास जाम्बुवाला, निलेश वसुनिया तथा ग्रामीणजन सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बैनर-पोस्टर एवं एक शिक्षक को इवीएम का बैनर पहनाया गया था। कार्यक्रम में रैली के बाद ग्राम पंचायत भवन में समस्त अधिकारी कर्मचारियों को शपथ अब्बास जाम्बुवाला द्वारा दिलावाई गई तथा मतदाता को मतदान के दिवस मतदाता पर्ची के साथ आवश्यक 13 दस्तावेज इपिक फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र, पेंशन कार्ड, केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कर्मचारियों का पहचान पत्र, नरेगा जाब कार्ड, पासपोर्ट साथ में मतदान स्थल पर ले जाने की समझाइश दी गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.