माता मरियम का ग्रोटो पर्व 5 मई को, नौवेना प्रार्थना में जुटे समाजजन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
 चैनपुरी दु:खियों की मां के नाम से प्रसिद्ध ग्रोटो का पर्व 5 मई को मनाया जाएगा। पर्व की आध्यात्मिक तैयारी स्वरूप 25 अप्रैल से प्रतिदिन 3 मई तक विशेष प्रार्थना व नौवेना शाम 5 बजे आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च झाबुआ के पल्ली पुरोहित व झाबुआ के डीन फादर प्रताप बारिया व सहायक फादर इम्बा नाथन ने भाग लिया। फादर बारिया ने माता मरियम पापियों की शरण विषय पर बोलते हुए कहा कि हम मानव मात्र कमजोर हैं इसलिये हमे माता मरियम की शरण की आवश्यकता होती है। हम जो आध्यात्मिक स्वरूप ग्रहण करते है आदर्श स्वरूप अपने परिवार में बच्चों को शिक्षा देना चाहिए, जिससे वे भी आध्यात्मिक रूप से बलिष्ट बनते जाएं। मिस्सा पूजा में फादर प्रताप बारिया, फादर इम्बा नाथन, फादर कसमीर डामोर व फादर एलियास निनामा ने भाग लिया। पल्लीपुरोहित फादर कसमीर डामोर ने बताया कि 5 मई को दोपहर एक बजे जुलूस मिशन प्रांगण से निकाला जाएगा। समारोह के मुख्य याजक व प्रवचक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ बसील भूरिया व उदयपुर डायसिस के बिशप डॉ देवप्रसाद गणावा होंगे। पर्व को सफलतापूर्वक मनाए जाने हेतु प्रभुदासी सिस्टर्स सेंट मैरिज कॉवेन्ट युवा संघ माता मरियम संघ व पल्ली सलाहकार समिति द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.