EXCLUSIVE: नहर से गुजर रहे बालक को मिली ईडी, घर लाया तो ऐसे हुआ ब्लास्ट, बालक गम्भीर

0

सलमान शेख@पेटलावद

अभी थोड़ी देर पहले ग्राम बावड़ी एक बालक के हाथ मे डिटोनेटर फट गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक अनिल पिता मानसिंह डामर निवासी बावड़ी अपने घर से खेत पर नहर के रास्ते से जा रहा था। तभी उसे रास्ते मे ब्लास्ट ईडी मिली वह उसे खिलौना समझकर घर ले आया, लेकिन उसे पता नही था कि इससे उसकी जान भी जा सकती थी। वह तो गनीमत यह रही कि ब्लास्ट हुआ उसके हाथ और पेट मे चोट आई, नही तो उसकी जान भी जा सकती थी। घटना में उसकी उंगलियां जीर्णशीर्ण हो गई।
गम्भीरावस्था में उसे स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद लाया गया जहां उपचार के दौरान उसे भर्ती कर लिया गया। बता दे कि माही नहर का कार्य इस इलाके में चल रहा था। नहर खुदाई के लिए क्राउजर से 10 फिट होल करकर उसमे ईडी रखी जाती है और फिर इलेक्ट्रॉनिक बैटरी से ब्लास्ट किया जाता है। बताया जा रहा है यह वही ईडी थी। जो ब्लास्टिंग कामगार थे उन्होंने एक ईडी को वहीं छोड़ दिया, इसके बाद वह वहां से चले। जब अनिल यहां से गुजरा तो उसे यह ईडी मिली, इसके बाद वह उसे घर ले गया और मोबाइल की बैटरी से दोनों तार जैसे ही जोड़े वैसे ही उसमे ब्लास्ट हो गया। इस घटना में ब्लास्टिंग कामगारों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.