सडक की साइट पट्टी अधूरी छोड़ बड़े हादसे के इंतजार में जिम्मेदार

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
====================
उमराली से फडतला तक का रोड बनाने वाली रोड एजेन्सी की मनमानी के चलते आम जनता के सिर पर दुर्घटना का अंदेशा हमेशा मंडराते रहता है । इस रोड एजेन्सी ने सोंडवा तहसील मुख्यालय पर मुख्य बाजार मे सी सी रोड का निर्माण किये हुए करीब 2 माह का समय बित चुका है पर अभी तक उन्होंने इस रोड की साइट पट्टी को नही बनाई है ।जिससे आये दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ।बता दे की यह जगह सोंडवा का मुख्य मार्ग होने के साथ-साथ बस स्टैंड क्षैत्र भी है । यहां पर हमेशा वाहनों की आवाजाही लगी ही रही है ।इस कारण यहाँ पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।तथा सोंडवा के झंडाना मे जहाँ नर्मदा से पानी की पाइप लाइन का काम भी चल रहा है जिसके लिए आवश्यक संसाधनों के साथ भारी वाहनो का भी इसी सडक मार्ग से आना जाना होता है। साइट पट्टी भरी ना होने के कारण छोटे बडे वाहन भी सडक पर ही खडे कर दिये जाते है। जिससे की आमने- सामने वाहन आने पर गंभीर स्थित बन जाती है ।इस कारण हमेशा ट्रेफिक जाम जेसी स्थित बनी रहती है । सवाल यह है कि यदि कभी कोई बडी दुर्घटना होती है तो इसका जवाबदार कौन होगा। क्या समय रहते इस और ध्यान दिया जायेगा।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.