आंधी-तूफान में पेड़ गिरा झाबुआ-पारा मार्ग हुआ बाधित, बर्फबारी से मौसम हुआ खुशनुमा

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
ग्राम छोटी खरडू में आज दोपहर आंधी-तूफान के साथ बारिश में बर्फ के टुकड़े गिरे। अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते गरमी का पारा गिरा तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन आंधी-तूफान के चलते झाबुआ-पारा मार्ग पर एक बबूल का पेड़ गिर गया जिससेे यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा। इस व्यवधान से यात्री व वाहन चालक काफी परेशान दिखाई दिए। मार्ग पर बबलू का पेड़ गिरने से कुछ ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर अलग किया और करीब 4 बजे फिर से यातायात सुचारू हो सका। इसी के साथ बारिश होने व बर्फबारी होने से किसानों का खेतों में पड़ा गेहूं व चना का भुसा भीग गया। तो वहीं रजला गांव मेें आंधी के साथ बारिश और बर्फ गिरने के समाचार है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.