गोपाल राठौड़@कट्ठीवाड़ा
कट्ठीवाड़ा के कोठार मवडा गाँव में रात मे एक घर मे अचानक आए लग गयी जिसमे मवेशी आग की लपटों मे जलकर खाक हो गये । जिस वक्त यह आगजनी हुई उस समय घर के लोग रात मे घर के बाहर सो रहे थे ।जब रात मे आस पास के लोगो ने आग की लपटें देखी ओर सभी आग को बुझाने का प्रयास किया पर घर के अन्दर बन्धे मवेशी को नही बचा सके। यह आग रात 2 बजे ग्रामीण सुरेश पिता मोहनीया गाव कोठार मवडा के घर में अज्ञात कारणो के चलते लगी जिसमें एक बेल, 10 बकरे जले व अनुमानित डेढ लाख बताया जा रहा है।
)