कृषक पंजीयन में रुचि नहीं ले रहे ग्रामीण, 12 ग्राम के 88 किसानों ने करवाया पंजीयन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
शासन की कृषको के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में गेहूं के समर्थन मूल्य हेतु कृषकों का पंजीयन किया जा रहा था। विगत माह से आज 4 मार्च तक आम्बुआ सहकारी संस्थाओं में सैकड़ों का आंकड़ा भी पार नहीं हो पाया। हमारे संवाददाता को सहकारी संस्था के प्रबंधक भयडिया एवं गेहूं उपार्जन केंद्र पर कृषकों के पंजीयनकर्ता सुनील चौहान ने बताया कि विगत माह से सहकारी संस्था आम्बुआ में कृषको का पंजीयन किया जा रहा है जिनका पंजीयन हो रहा है उन्हें कृषको का गेहूं चना आदि खरीदा जाएगा इस वर्ष 14 मार्च तक 12 ग्राम की मात्र 88 कृषकों ने पंजीयन कराया है लगता है कि या तो किन्हीं कारणों से कृषकों की पंजीयन कराने में रुचि नहीं है या फिर पानी की कमी को देखते हुए गेहूं की बुवाई कम की गई होगी जिस कारण भी कृषक पंजीयन नहीं करा रहे हैं। स्मरण रहे की पंजीयन की तारीख शासन द्वारा पूर्व में बढ़ाई जाकर 14 मार्च की गई थी ताकि शेष बचे कृषि पंजीयन करा सके इसके बावजूद 100 का आंकड़ा भी पार नहीं हो सका।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.