विपुल पंचाल, झाबुआ
खाद्य विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च का गरिमामयी आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ (पीलीकोठी) के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि वक्ता जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य किरण शर्मा, अध्यक्षता वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव, विशिष्ट अतिथि जिला आपूर्ति अधिकारी मुकुल त्यागी, जिला प्रबंधक छगनलाल मुंगड़, मप्र वेयर हाउस कॉरर्पोरेशन मेघनगर के प्रबंधक प्यारेलाल हटिला, नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक एलएस खांडवी, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नापतौल विभाग, खाद्य विभाग व जिला थोक उपभोक्ता भंडार गैस एजेंसी झाबुआ आदि के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर जिला विपणन कार्यालय के फर्टिलाइज्ड एवं पेस्टीसाइड के विशेष हरेलाल बिरले द्वारा किसानों नकली एवं घटिया स्तर के खाद बीज से सावधानी आदि के संबंध में विस्तार से बताया। शासन द्वारा आयरनयुक्त नमक का सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 1 रुपए किलो के बारे में बताया। वहीं किरण शर्मा ने बताया कि जिला उपभोक्ता फोरम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। उपभोक्ता सादे कागज पर लिखकर अपना आवेदन फोरम पर मय पक्के बिल के साथ जमा करवा सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ता जागरण शिविर आयोजित कर आम जन को जोडऩे की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर द्वारा भी ग्रामीणों को कानूनी जानकारी अर्जित करने पर जोर दिया। वहीं सीसीबी बैंक के नितिन जोहरी द्वारा बैंक संबंधी व साइबर क्राइम से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में सावधानियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में सभी का पुष्पमालाओं से स्वागत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा शंकर परमार, सहायक अधिकारी भीमसिंह डुडवे, माफगीलाल नायक, रामसिंह हटिला, बैंक के पांडे, अशोक शर्मा, अलका वसुनिया, माली वसुनिया, भगवानसिंह नायक आदि मौजूद थे।
)