आचार संहिता लागू होने के बाद भी पानी के टैंकर कर रहे पार्टी का प्रचार

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में आचार सहिता लगने के बाद भी सांसद निधि द्वारा प्रदाय किए टैंकरों से ग्राम में जल प्रदाय जारी है। एक ओर आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद ही जिला प्रशासन ने डीजे पर रोक लगाई है तो इसके विपरीत कई जगह डीजे बड़े-बड़े कानफोड़ू स्पीकरों के साथ नगर में बचते दिखाई देते हैं, जिसकी गूंज ऐसी है मानो सिर फट रहा हो। वहीं स्कूली परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों का कहना है कि इन डीजे की कानफोड़ू धुन से उन्हें छुटकारा दिलाया जाए। इसी के साथ कई मनचले बाइकों पर पांच-पांच सवारियां बैठाकर रफ्तार के साथ नगर से निकलते देखे जा सकते हैं। इन हुडदंगियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। आगामी त्योहारों व भगोरिया में आचार संहिता लागू होने के बाद शांति से संपन्न करवाना है तो पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.