जेडएच फाउंडेशन के फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
रविवार सवेरे 10 बजे से जेडएच फाउंडेशन द्वारा पारूल सेवाश्रम हॉस्पिटल बड़ौदा गुजरात के सहयोग से जोबट में एक विशाल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन अगाल धर्मशाला में किया गया, जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों को फ्री इलाज कर सही सलाह दी गई। जोबट में पहली बार जेडएच फाउंडेशन ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रखा जिसमे फिजिशियन, हडडी शिशुरोग, कान-नाक-गले, चर्मरोग एवं आंख के विशेषज्ञ 10 डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। इस शिविर में 725 मरीजों के उपचार व 123 मरीजों को लिमडा वागोडिया के लिए रेफर किया गया। वहीं सोमवार को सुबह 10 बजे पारूल सेवाश्रम से बस द्वारा उपचार के बाद वापस जोबट छोड़ा जाएगा। पारूल सेवाश्रम अपनी पूरी टीम के साथ जहां स्वास्थ्य सेवा नहीं पहुंच पाती है ऐसी जगहों पर शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए शिविर रखा नि:शुल्क उपचार करती है। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों की टीम को शिल्ड से सम्मानित भी किया गया।इस दौरन सैयद तनवीर हसन, सैयद अबुल हसन, आबिद खां, सुभाष अगाल, रविकांत परवाल, जेडएच फाउंडेशन की टीम में फिरोज सागर, आरिफ लोहार, हाजी बिलाल खत्री, शाहरुख खत्री, आमिर खत्री, अजमत खत्री, अमीन खां, शकील मकरानी, नजमा बी, शाहिन मकरानी, इरफान मनिहार का सहयोग सराहनीय रहा जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.