आज भजन संध्या, कल होगा जाजम महोत्सव, श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर की आठवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी

0

लोकेश चाणोदिया, बामनिया

श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट (36 कोम सेवार्थ) के तत्वावधान्‌ में अमरगढ़ रोड़ स्थित श्रीराम मंदिर पर 7 व 8 मार्च सोनाणा खेतलाजी (भेरूजी) मंदिर का दो दिवसीय आठवां वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान यहां 2 दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। गुरुवार शाम 7 बजे श्रीराम मंदिर पर भजन संध्या में पं. गोपाल शर्मा एंड पार्टी रतलाम संगीतमय प्रस्तुतियां देंगी।
सभी कार्यक्रम सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल भंडारी व सोनाणा खेतलाजी के परम भक्त विवेक लुणावत व सच्चियाय माताजी के परम भक्त अंकित भटेवरा के सानिध्य में होंगे। मुख्य अतिथि पेटलावद एसडीएम हर्षल पंचोली होंगे।
अभिजीत मर्हूत में होगा ध्वजारोहण
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मयंक बाफना ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 8 बजे ध्वजा जुलूस निकलेगा। जिसके बाद सोनाणा खेतलाजी का महाअभिषेक किया जाएगा व हवन होगा। दोपहर अभिजीत मर्हूत 11.39 पर खेतलाजी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद महाआरती, महाप्रसादी का आयोजन होगा। जिसके कायमी लाभार्थी जिनेंद्रकुमार रणजीतसिंह बाफना परिवार मेघनगर है। शुक्रवार को दोपहर ध्वजारोहण के बाद पेटलावद रोड स्थित भैरव नगर में नवनिर्माण श्री सांचल-सोनाणा-तीर्थ धाम की प्रतिष्ठा का भव्य संगीतमय जाजम्‌ महोत्सव दोपहर 12.39 बजे होगा। इसमें देवेंद्र रामावत एंड पार्टी (घाणेराव), राजस्थान के सुप्रसिद्घ गायक रामेश्वर माली (सेवाड़ी, पाली) द्वारा सुमधुमर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंच संचालन प्रमोद परिहार (पाली, राजस्थान) करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारियां की है। आयोजन समिति व ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल बाफना, सचिव पंकज जैन, उपाध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, कोषाध्यक्ष प्रवीण मेलीवार, निलेश कुमावत, लाकेंद्र परमार आदि ने कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.