आगामी त्योहार को लेकर एसडीओपी  ने ली शान्ती समिति की बैठक, कहा 24 घंटे सेवा में हूं तत्पर, बेहिचक करे फोन 

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार, पन्नालाल पाटीदार,अजय पाटीदार 

मंगलवार शाम थाना परिसर में शांति समिती की बैठक आहूत की गई । जिसमें पेटलावाद एसडीओपी बबिता बामनिया मौजूद रही । कुछ ही दिन में यातायात व्यवस्था को सुधारने की कोशिश में साहब का नाम काफी चर्चा में है उनकी इस पहल पर उनकी सराहना भी होने लगी है। लोगो का कहना है पहली बार किसी एसडीओपी में क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास करते देखा जा रहा है। दरअसल शांति समिति की बैठक आगामी त्योहार को लेकर आयोजित की गई थी जिसमें पुलिस की कार्रवाही ओर आम जनता के सुझाव ओर उनकी समस्या पर चर्चा की गई। एसडीओपी बामनिया ने चर्चा में उपस्थिति लोगो से कहा कि भगोरिया हाट के दौरान शांति बनाए रखे और कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गई है उन्होंने वाहनों पर केरियर,पायदान लगाकर चलने वालों से अपील की है कि वो अब सुधार जाए अन्यथा अब कड़ी कार्रवाही होगी । परीक्षा के मद्देनज़र तेज आवाज में बजने वाले डीजे साउंड पर भी कार्रवाही की बात कही है उन्होंने तेज आवाज में बजने वाले डीजे को लेकर एक एप की भी जानकारी लोगो को दी उन्होंने बताया इस एप से पता किया जा सकता है कि यह डीजे कितनी तेज आवाज में बजाया जा रहा है । व्यापारी महावीर भंडारी ने सुझाव दिया कि शाम की ओर इंदौर से आने वाली यात्री बसे ग्राम में कम गति से होकर गुजरे इसके लिए बस ड्राइवर ओर उनके मालिको को हिदायत देने की बात कही । एसडीओपी ने लोगो से भाँजघडी प्रथा को समाप्त करने की अपील की कहा यह कुरुति आपकी कभी उन्नति नही कर सकती । उन्होंने ग्रामीण इलाकों में अंधे मोड़ के बारे में भी जानकारी ली वहां दुर्घटना को कैसे रोका जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगे पेड़ पर रेडियम लगाने की बात भी बताई जिससे वाहन पेड़ से टकराने जैसे हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा सके । उन्होंने ग्राम में सीसीटीवी लगाने को लेकर भी चर्चा की सीसीटीवी होंने से कुछ हद तक पुलिस को सहयोग मिलता है । उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर जारी करते हुवे कहा कि में काम करना चाहती हु आप मुझे किसी भी समस्या के लिए 24 घंटे कभी भी काल कर सकते है । उन्होंने कहा कोई महिला अगर घरेलू हिंसा का शिकार है तो मुझे मिस कॉल भी कर दे तो में उससे बात करके मौके पर आकर उसकी समस्या सुनूँगी उसे झाबुआ या थाने पर भी जाने की जरूरत नही होगी उन्होंने इलाके में क्या बेहतर किया जा सकता है इस पर सुझाव ओर समस्या को सुना । समिति की बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर ,पत्रकार लवेश स्वर्णकार,अजय पाटीदार, पन्नालाल पाटीदार,विशाल व्यास,आशीष त्रिवेदी संजय वैरागी,राजेश राठौड़, ग्रामीण मोनू कुशवाह राकेश,सुनील, पंच जवर सिंह ओसारी ग्राम कोतवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.