नगर में भू-माफिया रिकार्डों में हेरफेर कर शासकीय जमीनों को हड़पने में जुटे

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
झाबुआ जिले का मेघनगर इन दिनों भूमाफिया ओ के लिए वरदान साबित हो रहा। बात अगर नगर के हृदय स्थल दशहरा मैदान की करे या बस स्टैंड की या फिर झाबुआ रोड के बिजासन माता के पास की जमीन की हो, कम्युनिटी हॉल के आगे तहसील क्वाटर के पास पड़ी खाली जमीन की, भूमाफियों द्वारा कब्जा कर पूर्व में निर्माण कार्य किया गया था जिसे पूर्व तहसीलदार द्वारा शासकीय आदेश पर तोड़ा गया था लेकिन उसी जमीन पर अभी भूमाफिया फिर से कब्जा करने की कोई कसर अपनी से नहीं छोड़ रहे हैं। और तो और यहां तो भूमाफियाओं ने मुर्दा घर को भी नही छोड़ा है। अगर वही बात नियम कायदे व कानून की जाए तो इन भूमाफियाओं पर इन कानून का कोई असर दिखाई नही दिख रहा उन्हें तो जमीन हथियाने से मतलब। वही कुछ भूमाफिया अपने सोने के सिक्के दिखाकर काले को सफेद करने में लगे हुुए है। ऐसे कई मामलों को लेकर पूर्व में भी जनआक्रोश दिखाई दिया था। मगर राजस्व विभाग के बाद अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कोई परिणाम नही निकल पाया ऐसे में भूमाफियाओं के हौसले ओर बुलंद होते गए, जिसका परिणाम यह रहा कि भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन तो ठीक आदिवासी की जमीन को भी नही बख्शा। चौराहे पर जनचर्चा यह भी है की आदिवासी की जमीन को अपने परिचित आदिवासी के नाम करवाकर उस जमीन पर कोई और मालिक बनकर बैठा है। अगर इन सभी पहलुओं पर कलेक्टर द्वारा जांच करवाई जाए तो ऐसे कई भूमाफिया सलाखों के पीछे नजर आएंगे। वही जनचर्चा यह है कि नगर में आंगनवाड़ी केंद्र एसे लेकर नगर महाविद्यालय के लिए शासकीय भूमि राजस्व विभाग द्वारा नही चिन्हित की गई जबकि इनके निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। मगर पटवारी द्वारा कही ओर तलाश की जा रही है। नगर में भूमाफियाओं के लिए तो जमीन है।मगर शासकीय भवनो के लिए नहीं, जबकि मेघनगर की बात करे तो आधा से अधिक नगर मंडी नजूल की भूमि पर बसा हुआ है जो कि राजस्व विभाग के खातों में दर्ज है। ऐसे में भूमाफियाओ द्वारा मंडी नजूल की भूमि को भी हथियाने में पीछे नही हट रहे है और ऐसे में नगर परिषद के सीएमओ भी कई मामलों में पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है। ऐसे में अब देखना है कि कलेक्टर प्रबल सिपाहा उचित जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करते हैं, या नहीं या फिर भू -माफियाओं का जमीन हड़पने का खेल यूं ही सतत जारी रहेगा….?
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.