नगर परिषद् थांदला पदाधिकारियों ने बैठक कर 2019-20 का आय-व्यय बजट किया पेश

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर परिषद थांदला में शनिवार को परिषद् पदाधिकारियों का सम्मेलन आहुत की गई जिसमें समस्त पदाधिकारियों के समक्ष निकाय द्वारा संपूर्ण वर्ष 2019-20 का अनुमानित आय व्यय बजट प्रस्तुत किया गया। साथ ही सभी पादाधिकारियों की सर्वसम्मति से पारित किया गया। वर्ष 2019-20 के प्रस्तुत अनुमानित आय व्यय बजट में प्रस्तावित आय 31,85,89,000 करोड़ रूपये तथा प्रस्तावित व्यय 31,85,44,550 करोड रूपये एवं बचत 64,450.00 रूपये का तैयार किया गया। निकाय द्वारा आहुत की गई मीटिंग में नगर की जलाशय व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु शिवसागर जलाशय पर इंटेकवेल बनाये जाने, मामा बालेश्वर दयाल उद्यान में स्व. कन्हैयालाल जी वैद्य की प्रतिमा स्थापित करवाए, जाने हेतु एवं साथ ही नगर की समस्त वार्डो में करोड़ों की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य एवं पेवर ब्लॉक कार्य करवाये जाने, के साथ साथ नगर में करोडो की लागत से ऐसे ही अन्य कार्यो को नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पार्षद गजेन्द्र चौहान, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, समर्थ उपाध्याय, रोहित बैरागी, अजबबाई अजगर अली, राजल राजेश जैन, आशुका कमलेश लोढ़ा, संगीता विश्वास सोनी, रीना विकास रावत, आनंद बाबूदादा चौहान, परवीन कादर शेख, जैनब जरदार शेख, लीला मीकु, पीटर बबेरिया द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। उक्त सम्मेलन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भारतसिंह टांक, लेखापाल प्रेमसिंह चारेल, विजय गिरी, अभिषेक परिहार, ओमप्रकाश नागर, यशदीप अरोरा, गौराकसिंह राठौर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.