लाखों की लागत से निर्मित खेल स्टेडियम असामाजिक तत्वों का अड्डे में तब्दील, स्टेडिम में हुई तोडफ़ोड़ से नागरिकों में रोष

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा
80 लाख की लागत से नवनिर्मित खेल स्टेडियम शरारती तत्वों का शिकार हो रहा है खेल परिसर अभी खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध भी नहीं हुआ है और शरारती तत्वों ने स्टेडियम में बनी बिल्डिंग में तोडफ़ोड़ कर सामान चुराना शुरू कर दिया है। खेल परिसर अभी पंचायत को हैंड ओवर की प्रक्रिया में है। शरारती तत्व पिछले कुछ दिनों में यहां से उत्तरी छोर पर बने मुख्य दरवाजे पर दोनों साइड लगे छोटे गेट, रेलिंग के पाइप निकाल चुके है। रेलिंग के पाइप निकालने के साथ ही रेलिंग लगाने के लिए बनाए गए पिलरों को भी तोड़ दिया गया है। खिलाडय़ों की सुविधा के लिए बनाए गए स्टेडियम की उक्त स्थिति देख खिलाडिय़ों में रोष व्याप्त है। खिलाडिय़ों और ग्रामवासियों ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और खेल स्टेडियम की सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग संबंधित विभाग से की है।

कार्य अधूरा-चौकीदार रख करे सुरक्षा-
ग्राम पंचायत खवासा के सरपंच रमेश बारिया ने बताया कि स्टेडियम का कुछ कार्य अभी भी अधूरा है । मैदान में रोलर घूमनाए सीढिय़ों के बड़े स्टेप को छोटा करना, रेलिंग में पाइप बढ़ाना, छत में हो रही दरारों को सही करना जैसे कार्य बाकी है। सरपंच बारिया के अनुसार कुछ रोज पहले विभागीय अधिकारी खेल स्टेडियम पंचायत को हैंड ओवर करने के संबंध में आए थे जिन्हें उक्त कमियों को पूर्ण करवाने के बाद स्वामित्व लेने की बात कही गई है। अभी मैदान ठेकेदार या विभाग जिसके भी स्वामित्व में है वे चौकीदार रख सुरक्षा करे। पंचायत के पास आने पर पंचायत मैदान की सुरक्षा के इंतजाम करेगी।

जिम्मेदारी कॉन्ट्रैक्टर की, अधूरा कार्य पूर्ण कराया जाएगा-
इस संबंध में आरईएस के ईई सोलंकी ने बताया कि अभी मीटिंग के लिए इंदौर में हूं। कुछ रोज पहले खेल मैदान को पेपर तैयार कर जनपद/पंचायत को हैंडओवर करने का कहा गया था। मैदान हैंडओवर हुआ या नहीं, कल देख कर बताता हूं। स्टेडियम में जो भी कार्य अधूरा है उसे पूर्ण कराया जाएग जहां तक गेट चुराने और रेलिंगए पिलर को नुकसान पहुंचाने की बात है तो इसे ठेकेदार से पूरा कराया जाएगा या ठेकेदार से समान चुराने की रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.