हिंदू युवा सामाजिक संगठन ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण गरीब परिवारों को वितरित किए गैस सिलेंडर किट

0

राज सरतलिया, पारा

अखिल भारतीय हिन्दू युवा जनजाति संगठन के बैनर तले ग्राम आम्बा के कुछ युवक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे जाने वाले मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए की जाने वाली कार्यवाही में हर उस परिवार की मदद कर रहे हैं जिनके लिए यह सब करना आसान नहीं। संगठन के कमलेश मावी ने बताया कि अशिक्षा के कारण किसी भी योजना के संबंध में उसका फॉर्म भरा जाना जरूरी है और यही फॉर्म भरना सामान्य आदिवासी के लिए कठिन होता है ऐसे में संगठन के लोगो ने क्षेत्र के गांवों में जाकर सरपंच एवं सचिवों की मदद से ऐसे परिवारों को खोज निकाला जो अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए थे। इसके बाद संगठन के सदस्य योजना से वंचित सभी लोगों के घर – घर जाकर उन्हें इसका लाभ उठाने की बात समझाइश दी। ये सदस्य अपने साथ बकायदा फोटोकॉपी की मशीन भी ले कर चल रहे थे और हाथों – हाथ योजना से जुड़े ज़रूरी कागजों की फ़ोटो कॉपी कर फार्म भरते हैं।
पिछले दिनों भी अखिल भारतीय हिंदू युवा जनजाति सामाजिक संगठन ने ग्राम पंचायत आम्बा में सरपंच सज्जन सिंह अमलियार की उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित कर 40 परिवारों को निशुल्क गैस चूल्हा एवं टंकी गैस का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एजेंसी संचालक दुलेसिंह डामोर, संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी, दिनेश गामड़, प्रकाश मेडा, किशन मावी आदि उपस्थित थे

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.