यह कैसा डिजिटल इंडिया …? बैंक कर्मचारी से 7 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

झालोद तहसील के लिमडी नगर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। मामले के मुताबिक बैंक कर्मचारी के अकाउंट को इंटरनेट के माध्यम से क्लोनिंग कर उसके खाते में से 7 लाख की धनराशि को अन्य के खाते में ट्रांसफर कर देने पर ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए बैंक कर्मचारी ने लिमडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लिमडी पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एक तरफ आज के आधुनिक युग में इंटरनेट के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान इंटरनेट पर मिल ही जाता है और इंटरनेट आज के युग में बहुत जरूरी हो गया है। वहीं केंद्र सरकार भी डिजिटल इंडिया के तहत लोगों को बैंक की कतारों से निजात दिलाने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम में लाने के लिए बल दे रही है जिससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। वहीं मिस्टर नटवरलाल जैसे ठग इस ऑनलाइन सुविधा को क्लोनिंग कर बैंक के खातों में जमा धनराशि को अन्य के खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं जिन को पकडऩा काफी मुश्किल होता है। ऐसी ही ऑनलाइन ठगी का एक मामला झालोद तहसील के लिमडी नगर में सामने आया है जिसमें लिमडी नगर की कांति कंचन सोसाइटी के निवासी एवं अर्बन बैंक में कार्यरत दिलीप भाई शांतिलाल छाजेड़ के 08262660000015 के बैंक अकाउंट में से 28 जनवरी को शाम को चार बजे 91401000 2463037 विनोद के नामक के खाते में 4 लाख रुपये एवं 917010084342214 नंबर शोले अख्तर के खाते में 3 लाख रुपये ट्रांसफर हो जाने से ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए। शांतिलाल छाजेड़ ने लिमडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पर लिमड़ी पुलिस ने उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.