झाबुआ। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव के आव्हान पर 27 अगस्त को देश में बढ़ती हुई महंगाई, तुवर दाल और प्याज की कीमतो में हुई बेतहाशा वृद्धि और रुपए की कीमत में आई भारी गिरावट के विरोध में कांगे्रस का प्रांतव्यापी जन आंदोलन होगा। जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा भी महंगाई को लेकर रेली निकाल कर महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला कांगे्रस के अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया एवं जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव के आव्हान पर इस महत्वपूर्ण जन आंदालन को जनता से सीधा जोड़ा जाएगा। वर्तमान में महंगाई आसमान छू रही है, तुअर दाल 150 रुपए किलो और प्याज 80 रुपए किलो बिक रहा है। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग परिवार की आर्थिक कमर टूट चुकी है किंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री इन महत्वपूर्ण विषयों पर मोन धारण किए हुए हैं। जो इस बात का संकेत है कि कालाबाजिरियों के समक्ष उन्होने आत्मसमर्पण कर दिया है। कांग्रेस इस जन आंदोलन के माध्यम से केन्द्र राज्य सरकार और भाजपा से इसका जवाब मांगेगी। भटट ने बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रातः 11 बजे इकटठे होंगे तथा वहां से एक रैली के रूप में नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए स्थानीय कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे तथा धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपेंगे। जिला कांग्रेस ने समस्त ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से इस जन आंदोलन मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Trending
- जोबट में महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आदिवासी समाज में आक्रोश
- न ई-बाइक, न साइकिल; फिर भी रेंगकर रोज स्कूल पहुंचती हैं पढ़ाने, बच्चों को रहता है इंतजार
- रायपुरिया में सामाजिक समरसता का संदेश, भव्य हिंदू सम्मेलन व शोभायात्रा संपन्न,रायपुरिया मंडल की मेहनत,सर्वसमाज ने एक जुटता दिखाई
- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से पीड़ितो को न्याय, दोषियों पर कार्यवाही के लिए कांग्रेस जनों ने उपवास कर जताया विरोध
- आलीराजपुर में रात्रिकालीन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन
- करोड़ों की टंकियां शोपीस बनीं, अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण और बच्चे पी रहे फ्लोराइड युक्त पानी
- फुलमाल क्षेत्र के मैहुल लोहारिया का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, हरियाणा में दिखाएंगे कबड्डी का दम
- नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से तेंदुए की हुई मौत
- आम्बुआ में आनंद उत्सव के तहत खेल स्पर्धाएं हुई
- 11 गांव के लोगों के साथ गूंजा हिंदू एकता का संदेश, पिटोल में हिंदू सम्मेलन में संत श्री ने उद्बोधन और संघ ने बौद्धिक दिया
Next Post