रक्तदान से बच सकता है जीवन, रक्तदान को प्रोत्साहन करने के लिए, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन 20 जनवरी को
सलमान शैख़, पेटलावद
आपका रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। हर व्यक्ति की जिंदगी महत्वपूर्ण है। इसलिए रक्तदान करना जरूरी है। रक्तदान के लिए थोड़ा से समय निकालिए।
आगामी 20 जनवरी को पेटलावद शहर में इस जगह पर कैंप लगने जा रहा है, आप भी आएं और ब्लड डोनेट करें।
दरअसल, मानव सेवा से जुड़ी सामाजिक सेवा के अंतर्गत जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता और पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद द्वारा इस वर्ष भी देश भर में अलग अलग झोन के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर (मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव) आयोजित किए जा रहे है। इस बारे में जानकारी देते हुए मेगब्ल्ड डोनेशन ड्राइव के मध्यप्रदेश राज्य प्रभारी राजेश वोरा ने बताया कि पश्चिमी झोन के अंतर्गत नेपाल व देश के 5 राज्यो सहित पूरे मध्यप्रदेश में दिनांक 20 जनवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
पेटलावद में भी होगा रक्तदान शिविर का आयोजन:
तेरापन्थ युवक परिषद पेटलावद के अध्यक्ष प्रमोद मेहता और मंत्री पंकज मूणत ने जानकारी देते हुए बताया कि पेटलावद मे भी 20 जनवरी को रक्तदान शिविर श्री चम्पक पारस गुरु चिकित्सालय (अर्हम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग), रायपुरिया रोड पर प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। जिसमे एक ओर रक्तदाताओ द्वारा रक्तदान किया जाएगा, वही साथ-साथ रक्तदान की रुचि रखने वाले आगन्तुक पुरुषों व महिलाओं के ब्लड ग्रुप का परीक्षण कर उन्हें कार्ड बनाकर दिया जाएगा।
ताकि जरूरत पड़ने पर वे तुरंत रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद कर सके। संस्था के पदाधिकारियों से नगर की विभिन्न संस्थाओं और आमजन से सहयोग की अपील की है।
तेयुप की 340 शाखा परिषद कर रही मानव सेवा के कार्य:
बता दे कि अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद तेरापन्थ समाज के युवाओं का एक संगठन है। जो देश भर में फैली अपनी करीब 340 शाखा परिषदों के माध्यम से समय समय पर आध्यात्मिक और सामाजिक दोनों प्रकार की गतिविधिया संचालित करता है।
ब्लड डोनेट करने से पहले करें ये तैयारी
सुबह पानी जरूर पीएं। नाश्ता जरूर करें। कोई दवा लेते हैं तो उसे जरूर खाएं और रक्तदान से से पहले डॉक्टर को बताएं।डोनेशन से पहले फॉर्म में पूरी जानकारी भरें। 18 से 65 साल की उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ब्लड दे सकता है। 90 दिन पहले ब्लड दिया है तो भी आप कैंप में कर सकते हैं रक्तदान।
)