कलेक्टर शमीमउद्दीन ने मीडिया कर्मियों से बैठक कर बताई कार्यों की प्राथमिकताएं

0

फिरोज खान, अलीराजपुर ब्यूरो चीफ

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शमीम उद्दीन एवं पत्रकारगणों के बीच परिचय बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में हुआ। बैठक में कलेक्टर शमीम उद्दीन सहित समस्त पत्रकारगणों ने आपसी परिचय दिया। इस दौरान कलेक्टर शमीम उद्दीन ने जिले के विकास हेतु प्राथमिकताओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर वे प्राथमिकता से कार्य करना चाहते है। उन्होंने बताया कि जिले में आंगनवाडी के कार्य करने के तरीके में बदलाव की आवष्यकता है। कई आंगनवाडी कार्यकर्ताएं निरक्षर है। उनको साक्षर करने के लिए आगामी माहों में विशेष प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा आगामी सत्र में नवीन संचालित होने वाले छात्रावासों और होस्टलों को मूलभूत व्यवस्थाओं के साथ-साथ सर्वसुविधायुक्त रूप से तैयार किया जाएगा। साथ ही जिले के आंगनवाडी केन्द्रों तथा स्कूलों में शौचालयों की उपलब्धता सुनिष्चित की जाए। इस हेतु विशेष प्रयासों को बल दिया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारों ने जिले से संबंधित कई समस्या और आमजन की परेशानियों के संबंध में ध्यान आकर्षण कराया। कलेक्टर शमीम उद्दीन ने उक्त समस्याओं और आमजन की परेशानियों के समाधान हेतु विशेष प्रयास किये जाने की बात कही। उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार संबंधित विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए लगातार प्रयास किये जाने की बात कही। खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के बारे में भी जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना को लेकर जिले में की जा रहे कार्यों, तैयारियों के बारे में बताया। जिले में षिक्षा के स्तर में वृद्धि हेतु विशेष प्रयासों हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों के माध्यम से विशेष प्रयास किये जाने की बात कही। ओडीएफ की निरंतरता बरकरार रखने के संबंध में उन्होंने कहा यह व्यवहार परिवर्तन से जुडा विषय है। इसके लिए लगातार प्रयास किये जाने की आवष्यकता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति और वर्ग को इसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा हम जिले में ओडीएफ की निरंतरता को लिए लगातार समुदाय के बीच प्रयास किये जा रहे है और किये जाएंगे। उन्होंने बताया आगामी लोक सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध रहेंगे। वर्तमान में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मीडियाजनों से समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाष में लाने एवं उनके निराकरण में प्रषासन के साथ सकारात्मक सहभागिता का आह्वान किया। बैठक में बडी संख्या में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.