राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0

पियुष चन्देल, आलीराजपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25.01.2019 के कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग के निर्देषानुसार प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन, चित्रकला आदि आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय आलीराजपुर में दिनांक 09.01.2019 को “मतदान एक राष्ट्रीय कर्तव्य” विषय पर निबंध प्रतियोगिता अयोजित की जिसमें फेंजिला मंसूरी बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम, विनीता डावर बीए षष्ठम सेम ने द्वितीय एवं कृतिका बामनिया बीए षष्ठम सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता “चुनाव में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर आयोजित की जिसमें प्रथम स्थान संदीप अवास्या बीए षष्ठम सेम, द्वितीय स्थान कु. पूजा तोमर बीए षष्ठम सेम एवं तृतीय स्थान विनिता डावर बीए षष्ठम सेम ने प्राप्त किया।10.01.2019 को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके विषय “मतदान की अनिवार्यता होनी चाहिए” था। उक्त प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान मनिष राठौड़ बीए प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान चंचल सांखला बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया और विपक्ष में प्रथम स्थान मनीष चौहान बीए प्रथम वर्ष एवं द्वितीय स्थान राजु बामनिया बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। एसके साथ ही विनोद रावत, गोना जायसवाल, दिनेश तोमर, निलेश भयडिया ने भी प्रतियोगिता में सहभागीता की। प्रो. अनिल डकिया, प्रो. दीपमाला मंसारे, प्रो. रश्मि भंवर, प्रो. अंशिता पुरोहित व प्रो. धीरज सिसोदिया ने प्रतियोगिताओ में निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अल्पना बारिया ने प्रतियोगिता में सफल हुए विद्यार्थियों को और अच्छा प्रयास कर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर सहभागीता करने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ. बारिया ने यह भी बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है एवं जिनका नाम नामावली में नही है, वे अपनी हाय स्कूल की अंकसूची की छायाप्रति, राशनकार्ड की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट फोटो लेकर महाविद्यालय से फार्म भरकर अपना नाम नामावली में जुडवाकर लोकतंत्र में सहभागिता करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. व्ही एस सोलंकी, रघुवीर डावर, के.के. बैरागी, शैक्षणिक स्टॉफ एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.