सिडनी टेस्ट के पहले ” विराट कोहली ओर टीम इंडिया ” को “झाबुआ का कडकनाथ” खाने की सलाह

0

विपुल पांचाल / दिनेश वर्मा, @ jhabua

कल से सिडनी मे इंडिया ओर आस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज का चोथा क्रिकेट मैच खेला जायेगा .. लेकिन उसके ठीक पहले आज एमपी के झाबुआ स्थित कृषी विज्ञान केंद्र ओर कडकनाथ रिसच॔ सेंटर ने BCCI & विराट कोहली को अपना आफिसियल लेटर पोस्ट करते हुऐ ट्वीट किया है कि फैट ओर कोलेस्ट्राल के डर से अगर विराट कोहली ओर टीम इंडिया के कुछ खिलाडी ग्रिल्ड चिकन खाना छोडकर वेगल डाइट पर उतर चुके है तो वे बिना डरे ” झाबुआ का कडकनाथ” चिकन खा सकते है जिसमे ना के बराबर फैट ओर कोलेस्ट्राल होता है अपने लेटरहैड के साथ लिखे इस आफिसियल पत्र मे निदेशक डाक्टर I S Tomar ने लिखा है कि झाबुआ का कडकनाथ मे आयरन ओर ल्यूरिक एसिड पर्याप्त मात्रा मे होता है ओर फैट ओर कोलेस्ट्राल नही के बराबर होता है । ट्वीटर के अलावा मैन्युअल पत्र भी BCCI ओर विराट कोहली को भेजा गया है .. अपने पत्र के समर्थन मे झाबुआ के कृषी विज्ञान केंद्र ने नेशनल मीट रिसच॔ संस्थान हैदराबाद की रिपोर्ट की प्रति भी ट्वीट की है जो आम चिकन ओर कडकनाथ चिकन मे मौजूद फैट – प्रोटीन – कोलेस्ट्राल आदि के अंतर को दर्शाती है । इस संबध मे ट्वीट कर चिट्ठी लिखने वाले संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डाक्टर आइ एस तोमर ने बताया कि उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट मे पढा था कि विराट कोहली अपनी हेल्थ को लेकर बहुत संजीदा है ओर अपने पसंदीदा ग्रिल्ड चिकन को फैट ओर कोलेस्ट्राल के कारण छोडकर ” वेगल डाइट” अपना चुके है इसलिऐ देश हित मे उनके मन मे विचार आया ओर सुझाव आफिसियली दे दिया .. तोमर को उम्मीद है कि विराट कोहली ओर बीसीसीआई उनके सुझाव को देश हित मे मानेगी ।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.