भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
झाबुआ विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गुमानसिंह डामोर के विधायक बनने के बाद प्रथम पिटोल आगमन, आभार सभा एवं विजय जुलूस में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान विधायक गुमान सिंह डामोर ने अपने स्वाभाविक व्यवहार के अनुसार गली-गली, घर-घर जाकर सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अपने पुराने अंदाज में डामोर चाय की दुकान पर चाय बनाने लगे, जो चर्चा का विषय रहा। इस दौरान विधायक बनने के पहले और विधायक बनने के बाद गुमान सिंह डामोर में किसी तरह का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। वहीं स्वाभाविक व्यवहारिक मिलनसार छवि के अनुसार सभी से मिले धन्यवाद दिया। इससे पूर्व पिटोल भाजपा कार्यालय पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित हुए। सभा को गुमान सिंह डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आज में विधायक बना हूं और आपकी यह मेहनत बेकार नहीं जाएगी दिन रात 24 घंटे में आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा आने वाले सोमवार से मैं अपना जनसेवा का कार्य पूर्ण रूप से प्रारंभ कर दूंगा। मैंने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान भी बहुत से ऐसी समस्याओं को चिन्हित किया है जिसमें कालिया भीमफलिया नल-जल परियोजना, टिटकी माता मंदिर जो तिट्कीखेडा स्थित है पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा और सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा। विधायक डामोर ने बताया कि पूरी विधानसभा मेरा परिवार है यहां के सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य है सभी की समस्या हल की जाएगी चाहे वह व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कोई भी समस्या लेकर आएगा उसका निराकरण तुरंत किया जाएगा। इस दौरान गुमान सिंह डामोर से पूछा गया कि क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक पलायन को रोकने के लिए आप क्या सकारात्मक कदम उठाएंगे। इसका जवाब देते हुए विधायक डामोर ने बताया कि सिंचाई परियोजनाओं को मुख्य तौर पर चलाया जाएगा। झाबुआ विधानसभा की मुख्य नदी मोद नदी है जिसके जल का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। उस नदी के जल का समुचित प्रयोग किया जाएगा और सिंचाई के साधन 3 से 4 गुना ज्यादा बढ़ा दिए जाएंगे और यहां कार्य दो-तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे कि मेरे आदिवासियों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और इससे पलायन कम होगा। साथ ही सभा को जिलाअध्य्क्ष ओमप्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, मेजिया भाई कटारा ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा की जीत की बधाई दी और आभार माना। इसी तरह लोकसभा में भी भाजपा की जीत हेतु कार्य करने हेतु कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया गया।
रैली एवं सभा में भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर, झाबुआ जिलाध्य्क्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्य्क्ष दौलत भावसार, कल्याण सिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, मेजिया भाई कटारा, भूपेश सिंगोड़, मंडी डायरेक्टर जगदीश बडदवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर, मंडल महा मंत्री दिनेश मेवाड़, विनोद पंचाल,भूपेंद्र नायक, मुकेश बसेर, रामू राठौड़, मधुसुदन गौतम, विनय पंचाल, धर्मेन्द्र नायक, छोटीगेलर सरपंच जामसिंग भाबोर, पिटोल तड़वी, मकन सिंह गुण्डिया, मंडली सरपंच मसूर बिलवाल, देवेन्द्र सरताना, सरपंच तानसिंह वसुनिया, चुनिया गुण्डिया, प्रतीक शाह, विक्रम नायक,कार्तिक खतेडिया, हुसैन बोहरा, कालाखुट सरपंच जोगड़ा बबेरिया, सुमेरसिंह बेबरिया, भीमफलिया सरपंच अंजू मेडा, अनसिंग मेडा, शर्मा भूरिया, जीतेन्द्र मछार समेत पिटोल मंडल के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी