भगवान राम ने आसुरी शक्तियों का नाश कर राम राज्य की स्थापना की थी, अब समय हिंदू समाज को संघर्ष करने की जरूरत : रेमसिंह डोडवे

0

जितेंद्र वाणी#राज@नानपुर 

नगरमें विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या गए कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद को तोड़ा। इस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया। साथ ही अयोध्या में गए कारसेवकों का सम्मान मातृशक्ति के द्वारा किया गया और साथ ही दीपक वाणी के द्वारा श्रीराम कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1008 श्यामसुंदर दास बापूजी महाराज ने कहा कि समाज को तोड़ने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं । इसलिए उन्होंने यह भी कहा हिंदू समाज सोया नहीं परंतु सोने का नाटक कर रहा है। हिंदू समाज को आपस में बांटकर अपने हिंदू संस्कृति से भड़काया जा रहा है। इसलिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए अपने परिवार से शुरुआत करनी पड़ेगी । परंतु भगवान श्री राम ने अयोध्या से जाकर सभी जातियों के लोगों को गले लगाकर समरसता का भाव जगाया और अपने जीवन चलने की दिशा दी। साथ ही अयोध्या में शहीद कोठारी बंधु दो भाई की बलिदानी याद की गई  और कहा कि राम जन्मभूमि करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। इसलिए हिंदू समाज जब तक जागृत नहीं होगा तब तक भव्य राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता है  साथ ही धर्म जागरण संयोजक  रेमसिंग डोडवे ने कहा कि भगवान राम ने आसुरी शक्तियों का नाश कर राम राज्य की स्थापना की थी आज भी हिंदू समाज को संघर्ष करने की आवश्यकता है परंतु हिंदू समाज को अपने अंदर की मानवता का जागरण करना पड़ेगा तभी हम राष्ट्र निर्माण की बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब जब हिंदू समाज बटा है तब तब हिंदू घटा है। इसलिए हिंदू को देश और समाज के प्रति संगठित होने की आवश्यकता है। और इस कार्यक्रम में सैकड़ों मातृशक्ति व बाल स्वयंसेवक और पित्र शक्ति मौजूद थे।
कार्यक्रम का आभार व्यक्त  राजेश चौहान धर्म जागरण संयोजक ने माना।

*नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.