थांदला बायपास का सर्वेक्षण हुआ

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
thandla 1 thandla 2नगर को मिल सकती है जल्द ही बायपास की सौगात, बढ़ते हुए ट्राफिक एवं नगर से रोजाना बड़ी संख्या मे निकलने वाले भारी वाहनों से निजात मिल सकेगी। यह बात नगर मे सर्वे करने पहुंची मुख्य कार्यपालन यंत्री केशव सिंह यादव ने कही। यादव ने बताया कि बायपास हेतु सर्वे किया गया जिसमे पेटलावद रोड पर नगर पंचायत के वेस्ट वेयर एरिये से मछलईमाता, सुतरेटी, महर्षि दयानंद आश्रम के पास बजरंग बली मंदिर के समीप से होता हुआ, डिग्री कालेज के पीछे से तलावली-गुडा रोड से देवीगढ़ से 2 किमी पहले निकलेगा जो लिमड़ी रोड पर खुलेगा। यह बायपास कुल 8 किमी का होगा जिसमे तीन बड़े ओवरब्रिज होंगे। बायपास में जहां तक हो सके शासकीय भूमि का उपयोग किया जाएगा। वहत निजी भूमि मालिको को शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा। विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद की उपाध्यक्ष संगीता सोनी, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, अमित शाहजी सहीत जनप्रतिनिधि सर्वे के समय मोजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.