पीपलखुटा में आंवला नवमीं पर अन्नकूट में जुटे हजारों भक्तजन

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नगर से सात किमी दूर स्थित हनुमंत आश्रम पीपलखूंटा पर आवला नवमी पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुए मंदिर केई महंत दयारामदासजी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी मनाई जाती है जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है। इस दिन महिलाएं आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर संतान प्राप्ति और उनकी सलामती के लिए पूजा करती हैं। इस दिन आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करने का भी चलन है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आवला नवमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। हनुमंत आश्रम पीपलखुंटा पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। समाज सेवी सुरेशचंद्र जैन पप्पू भैया समाजसेवी बजेन्द्र शर्मा चुन्नू भैया द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा महाआरती में शामिल हुए। आंवला नवमी पर हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। साथ ही छप्पन भोग भी लगाए गए आंवला नवमी पर आयोजित इस अन्नकूट महोत्सव में गुजरात-राजस्थान सहित दूरदराज से गुरुभक्त पीपलखूंटा धाम आए महाआरती मे शामिल हुए साथ ही प्रसादी ग्रहण की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.