अवैध रेत परिवहन करते वाहन जब्त

0

अलीराजपुर डेस्क। खनिज विभाग द्वारा गत दिवस प्रातः 4 बजें खनिज रेत का अवैैध परिवहन करतें 8 ट्रेक्टर व 1 ट्रक को पकडा गया तथा थाना उदयगढ की अभिरक्षा मे खड़ा किया गया है। जिसमे से एक ट्रक क्रमांक एमी 11 एच 0118रेत से भरा वाहन मालिक हैदर अली निवासी राणापुर द्वारा चैकिंग पाॅइंट से 3 किमी खंडाला गांव तक भगाकर मिट्टी मे फंसा दिया, जिसे गांव के जेसीबी मालिक के सहयोग से निकालकर थाना प्रांगण मे खड़ा करवाया गया। इसी प्रकार प्रातः रेत का अवैैध परिवहन करते ट्रैक्टर एमपी 45 एए 5457 भारत पटेल, एमपी 69 ए 0227 वालंिसंह देवडा, एमपी 45 ए 3362 अर्जुन डुडवे, एमपी 45 एए 5956 अलपसिंह गुथरिया, व बिना नंबर ट्रैक्टर फार्म ट्रेक 45 सुरेश डुडवे, एएलटी 4000 राधु देवडा स्वराज 735 एफइ संजय डावर, आयशर 380 सुरेश कनेश के विरूद्ध कार्रवाई की गई, सभी के विरूद्ध मप्र गोण खनिज नियम के अन्तर्गत प्रकरण कलेक्टर न्यायालय मे प्रस्तुत किए। खनिज विभाग टीम मे खनिज अधिकारी सावनसिंह चोहान, खनिज निरीक्षक चैनसिंह डामोर, मानचित्रकार शैलेष किराडे तथा उदयगढ क्षेत्रवासियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.