बन गांव के पीएम आवास घोटाले का आरोपी सचिव गिरफ्तार, विगत 35 दिन से चल रहा फरार

0

विपुल पंचाल@ झाबुआ
क्राइम ब्रांच झाबुआ की टीम ने विगत 35 दिनों से फरार चल रहे राणापुर विकासखंड की वन पंचायत में हुए पीएम आवास घोटाले के आरोपी पंचायत सचिव झीतरा डामोर को अभी अभी उसके झाबुआ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। लेकिन आज मुखबिर ने पुलिस अधीक्षक को मोबाइल पर सूचना दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला कर लगभग 35 दिन से फरार चल रहे आरोपी सचिव धनतरेस मनाने के लिए घर पर आया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने उसे धरदबोचा। गौरतलब है कि राणापुर जनपद पंचायत के सीईओ ने अपनी ओर से राणापुर पुलिस थाने पर विगत 1 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें सचिव पर आरोप लगाया गया था कि उसने पीएम आवास योजना के जियोटैग सिस्टम में हेराफेरी कर घोटाले को अंजाम दिया और पात्र हितग्राहियों को आवास न देकर फर्जी लोगों के नाम से लाखों रुपए की राशि आवंटित कर ली गई थी। मामले में वन ग्राम पंचायत के युवाओं की जागरुकता के चलते जांच के बाद प्रशासन को एफआईआर दर्ज करवानी पड़ी। एसपी महेशचंद जैन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपी सचिव से पूछताछ कर मामले की विवेचना को आगे बढ़ाया जाएगा और घोटाले में अन्य आरोपी भी सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.