दीपोत्सव के लिए सज गई दुकाने, अब ग्राहकों का इंतजार…

0

 मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भारत को पर्वों का देश भी कहा जाता है। पूरे देश में विभिन्न समाजों के धार्मिक त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं।  इसी कड़ी में वर्षा समाप्ति के बाद जो बड़ा त्यौहार आता है वह के दीपोत्सव त्यौहार जिसकी तैयारी दुकानदारों ने भी कर ली है। सजावट एवं खाद्य सामग्री से दुकानें सज गई है अब ग्राहकों का इंतजार है। जैसा की विदित देश में विभिन्न त्योहारों में दीपावली का एक ऐसा त्यौहार है, जिसे किसी न किसी रूप में सभी समाज जन मनाते हैं वर्षा काल समाप्त होने के बाद यह बड़ा त्यौहार है जिसके लिए घरों की साफ सफाई रंग रोगन के साथ ही विद्युत सज्जा किए जाने एवं आतिशबाजी लगभग सभी समाज के लोग करते हैं। पूजा विधि विधान के कार्यक्रम हिंदू समाज, जैन समाज, सिख समाज आदि करते हैं । यह त्यौहार अनेकता में एकता की मिसाल माना जा सकता है। घरों को सजाने हेतु सजावटी सामान जिसमें बंदनवार झालरे फुल-पत्तिया बिजली के सामान की दुकान आम्बुआ में भी व्यापारियों ने सजा दी है हालांकि महंगाई का असर इस बार भी त्यौहार पर पड़ना है फिर भी व्यापारियों को उम्मीद है कि धंधा अच्छा होगा वह ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं । धनतेरस से ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की संभावना है यहां पर आगामी मंगलवार साप्ताहिक हाट त्योहारिया हाट होगा जिसमें विभिन्न प्रकार की सामग्रियो की अच्छी बिक्री की आशा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.