रितेश गुप्ता, थांदला/भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर की कुम्हारवाड़े से दिनदहाड़े अगवा किए गए बच्चे को थांदला मेघनगर पुलिस ने थांदला के राजापुरा से बरामद कर लिया। मेघनगर के कुम्हार मोहल्ले से एक 2 वर्षीय बच्चे के लापता होने की खबर सोशल मीडिया से वायरल होने लगी जांच में जुटी पुलिस ने आसपास के वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चेक करें जिसमें बच्चे को अगुवा किए जाने का मामला सामने आया। जांच करते हुए 5 से 6 घंटे में लोकेशन ट्रेस करते हुए थांदला पुलिस के सहयोग से थांदला के राजापुरा में शराब की दुकान पर शराब की दुकान से पति-पत्नी व एक महिला और पुरुष को बच्चे के साथ पुलिस ने धरदबोचा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों महिला पुरुष बच्चे को अहमदाबाद ले जाना जाना चाह रहे थे। इन दोनों की माली हालत बहुत खराब चल रही थी वह सिर पर बहुत सारा कर्ज भी था जिसके चलते वे बच्चे को बेचने का षड्यंत्र करने जा रहे थे। फिलहाल बच्चे को प्रधान आरक्षक सुनील राजपूत व आरक्षक रूपेश गढ़वाल एवं मेघनगर पुलिस के सहयोग से माता पिता को बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चे को अगुवा करने वाले प्रकाश बच्चों वसुनिया उम्र 30 वर्ष व कमलीबाई पति प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी तलाव फलिया से पूछताछ में इन्होने बताया कि बच्चा बस मे उनके साथ हो गया था जबकि सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को घटनास्थल से अपहरण करते हुए दोनों आरोपी दिखाई दे रहे हैं। मेघनगर थाने में आरोपियो से पूछताछ जारी है व अन्य बच्चा चोरी के मामले के भी खुलासा होने सम्भावना है।
Trending
- स्मार्ट कक्षाएं, संगीत सामग्री सहित संस्था में सुविधाओं का अवलोकन किया
- जंगली सुअर ने किसान पर किया हमला, किसान को बुरी तरह घायल किया
- आदिवासी समाज ने भगोरिया हाट की निकाली परम्परागत गेर
- आजाद नगर भगोरिया में दिखा उत्साह राजनीतिक दल ओर भील सेना ने निकाली रंगारंग गेर
- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
- चैंपियंस ट्रॉफी : भारत की जीत पर युवाओं ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न
- सोरवा में भोगरिया हाट में जयस ने निकाली परंपरागत विशाल गेर
- सोरवा के भगोरिया में मंत्री नागर सिंह चौहान ने बजाया ढोल, मुकाम सिंह किराड़े भी पहुंचे
- भगोरिया हाट में में पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने बजाया ढोल, गेर निकाली
- राशन दुकान से वितरित चावल प्लास्टिक चावल नहीं, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर है : अवास्या