0

पेटलावद एसडीएम कार्यालय को सजाया गया, बाहर कुर्सी -टेबल और मतदान बूथ बना कर मतदान करवाया गया। हर कोई आने जाने वाल उत्सकुतावश पूछ रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है, तो उनकी उत्सकुता को रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम हर्षल पंचोली ने आम लोगों को बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश है कि हर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के बाहर एक मॉडल मतदान केन्द्र बनाकर मतदान के बारे में आमजन को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाए तथा प्रति एक व्यक्ति को मतदान की बारीकियों से अवगत करवाया जाए। यह मॉडल मतदान केन्द्र आज से लेकर चुनाव की तिथि यानी 28 नवम्बर तक रहेगा। जिसमे हर कोई मतदान करने का अनुभव प्राप्त कर सकता हैं जिसमे हर व्यक्ति को मतदान की प्रकिया समझ मे आएगी। तथा इस माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस सबंध मे एसडीएम हर्षल पंचोली ने बताया कि मॉडल मतदान केन्द्र मे मतदान कर यदि कोई परेशानी या कोई सवाल किसी व्यक्ति के मन में है तो उसका समाधान हम करेगें मॉडल मतदान केन्द्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.