झाबुआ live के लिऐ पारा से राजकुमार सरतलिया
झाबुआ जिले के पारा संकुल के अंतर्गत आने वाली ईजीएस शाला ” जिवती फलिया” मे इस बार देश का स्वाधीनता दिवस नही मनता अगर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आसपास के कुछ लोगो ओर बच्चो को बुलाकर झंडावदंन नही करते ।दरअसल ग्रामीणो का कहना है कि इस शाला मे 30 से अधिक बच्चे है मगर यहां ना तो बच्चो को ना गणवेश मिला है ओर ना ही छात्रवृति मिल रही है वही विगत 20 दिन से यहां कोई शिक्षक ही नही आ रहा है शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष झीतु भूरिया कहते है कि यहां हालात देखने ना कोई जनशिक्षक आता है ओर ना संकुल से कोई । आज स्वंम सहायता समूह की ओर से सुकमा डामोर ने बच्चो को भोजन करवाया ।