विधायक नागरसिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 800 हितग्राहियों को लाखों रुपए के चेक किए वितरित

0

रक्षित मोदी, छकतला
रविवार को छकतला में विधायक नागरसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक चौहान ने करीब 800 हितग्राहियों को 46.78 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया। विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार आम जनता के कल्याण के लिए करोड़ों-अरबों रुपयों की योजनाएं संचालित कर रही है, लोग आगे आकर उसका लाभ उठाए। विधायक चौहान ने कहा कि प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने छकतला चिकित्सालय के लिए 1 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि मंजूर की है और जल्द ही यहां चिकित्सालय का निर्माण शुरू किया जाएगा। अब छकतला व आसपास के ग्रामीण मरीजों व उनके परिवारों को अन्यत्र स्थान पर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विधायक चौहान ने सांसद भूरिया के बारे में कहा कि उन्हें आगामी चुनाव में क्षेत्र की जनता जवाब देगी। इस अवसर पर सोसाइटी अध्यक्ष बसंत किराड़, विक्रम भयडिया, किशोर शाह, मोंटू शाह, वाघेजी, डुडुवेजी, श्रीवास्तव, मनोज, सविता और आसपास के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.