बारिश की हुई विदाई, नदी-नाले खाली, भविष्य में जलसंकट की आशंका

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

अलीराजपुर जिले के आम्बुआ तथा उसके आसपास के 10-12 किलोमीटर के दायरे मैं इस वर्ष मौसमी बारिश अनुमान से भी बहुत कम रही तथा अधिकांश महीने सूखे ही गुजर गए 20-21 सितंबर को रिमझिम वर्षा होने के बाद आसमान साफ हो गया । वर्तमान में आसमान साफ सुथरा दिखाई दे रहा है। दिन में तेज धूप तथा रात में ओस गिर रही है जिससे अभी वर्षा होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष वैसे भी बारिश विलंब से हुई तथा 15 जून से लेकर सितंबर अंत तक कभी भी तेज तथा लगातार बारिश नहीं हुई हल्की वर्षा में ही कृषको ने खरीफ की फसलें बोदी जिसमें से मक्का, मूंग तथा उड़द तो थोड़ी बहुत ठीक रही। मगर पानी के अभाव में सोयाबीन व कपास ज्वार बाजरा तथा विलंब से बोई गई उड़द फसल खराब हो रही है । कृषक सिंचाई का प्रयास कर रहे हैं मगर नदी तालाब एवं कुआे में पर्याप्त पानी नहीं है यदि थोड़ा बहुत बचा हुआ पानी खरीफ फसलों में सिंचाई में दिया जाता है, तो आगामी दिनों में सूखे की स्थिति बनेगी तथा पेयजल एवं विस्तार हेतु पानी नहीं रहने के कारण उत्पन्न होगी क्षेत्र में 20-21 सितंबर को हल्की वर्षा हुई थी इसके बाद से वर्षा नहीं हुई है । आसमान साफ हो गया है तथा ओस पड़ने लगी है जिस कारण आगामी दिनों में वर्षा की संभावना नहीं होने की ओर इंगित कर रही है कृषक, व्यापारी सब चिंतित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.